मसाला बूंदी (Masala Boondi recipe in Hindi)

Priya jain
Priya jain @cook_28397734
Andrapradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपबेसन
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 1 चम्मचभुना जीरा
  6. आवश्यकतानुसार सोडा
  7. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  8. आवश्यकतानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन के अंदर हल्दी पाउडर नमक तेल डालकर उसका बैटर बना ले गाढ़ा बैटर नहीं बनाना है ।गिला बैटर बनाना है ।

  2. 2

    फिर तेल गर्म करने के लिए रख के अभी कोई छलनी हो तो उसके उपर बैटर ऊपर से डाले और नीचे से बूंदी गीरती रहेगी ।

  3. 3

    तेल के अंदर उसको क्रिस्पी होने तक तलें । तलने के बाद टिशू पेपर के ऊपर ले ले और उसके पश्चात मसाला और लाल मिर्च पाउडर चिडके नीम के पत्ते पत्ते उसके अंदर मिक्स कर ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya jain
Priya jain @cook_28397734
पर
Andrapradesh
मुझे खाना बनाना ओर सीखना, सिखाना बहुत पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes