काठियावाड़ी थाली (चूरमा के लड्डू, उंघियु, गुजराती दाल, आलू और मिर्च के पकौड़े)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#RV
काठियावाड़ी थाली में मैंने स्पेशल काठियावाड़ी उंधियू के साथ गुजराती दाल, चूरमा के लड्डू मिर्च और आलू की स्लाइस के पकौड़े साथ में चावल रोटी और हरी चटनी और बीटरूट रायता बनाया है जो बहुत ही टेस्टी और एकदम स्वादिष्ट और पौष्टिक है काठियावाड़ी उंधियू में जो उसमें जो मेथी के मुठिया डालते हैं वह ट्रेडिशनल तलकर बनाया जाता है मैं यहां पर समय कम हो इस वजह से सब्जी के साथ उसे भांप लिया है और साथ में कुक कर लिया है इससे भी बहुत ही अच्छा टेस्टआटाहै और कुछ हेल्दी भी हो जात है। काठियावाड़ी स्पेशलखाने में मिठाई और फरसान दोनों ही आवश्यक है इसलिए बकरी की चूरमा के लड्डू और साथ में गुजराती खट्टे मीठी तड़के वाली दाल बनाई है यहां की खासियत है कि लड्डू के साथ दाल खाई जाती है और फरसान में मैं भजिए बनाए हैं वह भी मिर्च और आलू के साथ में रायता होना भी जरूरी है

काठियावाड़ी थाली (चूरमा के लड्डू, उंघियु, गुजराती दाल, आलू और मिर्च के पकौड़े)

#RV
काठियावाड़ी थाली में मैंने स्पेशल काठियावाड़ी उंधियू के साथ गुजराती दाल, चूरमा के लड्डू मिर्च और आलू की स्लाइस के पकौड़े साथ में चावल रोटी और हरी चटनी और बीटरूट रायता बनाया है जो बहुत ही टेस्टी और एकदम स्वादिष्ट और पौष्टिक है काठियावाड़ी उंधियू में जो उसमें जो मेथी के मुठिया डालते हैं वह ट्रेडिशनल तलकर बनाया जाता है मैं यहां पर समय कम हो इस वजह से सब्जी के साथ उसे भांप लिया है और साथ में कुक कर लिया है इससे भी बहुत ही अच्छा टेस्टआटाहै और कुछ हेल्दी भी हो जात है। काठियावाड़ी स्पेशलखाने में मिठाई और फरसान दोनों ही आवश्यक है इसलिए बकरी की चूरमा के लड्डू और साथ में गुजराती खट्टे मीठी तड़के वाली दाल बनाई है यहां की खासियत है कि लड्डू के साथ दाल खाई जाती है और फरसान में मैं भजिए बनाए हैं वह भी मिर्च और आलू के साथ में रायता होना भी जरूरी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

11/2 घंटा
2 लोगों के लिए
  1. 4 कटोरीगेहूं का दरदरा आटा
  2. 4 चम्मचघी
  3. आवश्यकता अनुसार गर्म पानी
  4. 2 कटोरीगुड
  5. 2घी
  6. 2 चम्मचकाजू बना पिस्ता और किशमिश के टुकड़े
  7. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  8. 1 चम्मचजायफल पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसार खसखस
  10. उंघियु बनाने के लिए
  11. 1 कटोरीफूलगोभी
  12. 1 कटोरीबैंगन
  13. 1आलू
  14. 1 कटोरीहरे मटर
  15. 1 कटोरीवालोर
  16. 2 चम्मचगवारफली
  17. 4 चम्मचतेल
  18. 1सूखी लाल मिर्च
  19. 1 चम्मचराई
  20. 1 चम्मचजीरा
  21. 1 चम्मचलहसुन और लाल मिर्च पाउडर की चटनी
  22. 11/2लाल मिर्च पाउडर
  23. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  25. 1 चम्मचगरम मसाला
  26. मेथी मुठीया बनाने के लिए
  27. 4 कटोरीमेथी पत्ते
  28. 1 कटोरीगेहूं का दरदरा आटा
  29. 1/2 कटोरीबेसन
  30. 1 चम्मचअदरक मिर्च की पेस्ट
  31. 1 चम्मचसफेद तिल
  32. 1/2 चम्मचखाने का सोडा
  33. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  34. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  35. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  36. 1 चम्मचनमक
  37. 1 चम्मचनींबू का रस
  38. 1/2 चम्मचचीनी
  39. गुजराती तुवर दाल बनाने के लिए
  40. 1 कटोरीतुवर दाल
  41. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  42. 3 कटोरीपानी
  43. 1 चम्मचतेल
  44. 1 चम्मचराई
  45. 1 चम्मचजीरा
  46. 1स्टार फुल
  47. 2‌ लौंग
  48. 1दालचीनी
  49. 1तेजपत्ता
  50. 1/2 चम्मचहींग
  51. 1‌ चम्मच अचारी मसाला
  52. 1 कटोरीटमाटर
  53. 1/2‌ चम्मच गुड
  54. 1/2 चम्मचचीनी
  55. 1 चम्मचइमली का पल्प
  56. 5-8करी पत्ते
  57. 2 चम्मचहरा धनिया
  58. पकौड़े बनाने के लिए
  59. 4 कटोरीबेसन
  60. 2 चम्मचचावल का आटा
  61. 1/2‌ चम्मच हल्दी पाउडर
  62. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  63. 1 चम्मचनमक
  64. आवश्यकता अनुसार पानी
  65. 1आलू की स्लाइस छिलके के साथ
  66. 5-8हरी मिर्च
  67. करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

11/2 घंटा
  1. 1

    भाकरी चूरमा के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बर्तन में गेहूं का दरदराआटाडालेंगे और उसमें घी का मोयन डालेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और धीरे-धीरे करके गर्म पानी डालते हुए एकदम सख्त आटा गुन देंगे

  2. 2

    मिट्टी का तवी को गर्म कर लेंगे और उसमें भाखरी बेलकर उसे दोनों तरफ अच्छी तरह से मीडियम आंच पर सकेंगे इसी तरह से सारी भाकरी बना लेंगे ठंडी होने पर उसे क्रश कर लेंगे और उसी के साथ उसमें जायफल और इलायची पाउडर डालकर क्रश कर लेंगे और छानेंगे इस तरह से चूरमा तैयार करेंगे अब उसमें गुड और चीनी दोनों एक साथ अच्छी तरह से चूरमा में मिक्स करेंगे और ऊपर काजू बादाम पिस्ता के टुकड़े किशमिश डाल देंगे और एकदम गरमा गरम घी उसे पर डाल देंगे और अच्छी तरह से मिक्स करके लड्डू बना लेंगे और खसखस से उसे सजाए

  3. 3

    उंधियू बनाने के लिए पहले हम सारी चीजों को अच्छी तरह से धोकर उसे काट लेंगे जैसे ग्वार फली है, वालोर है,हरे मटर, फ्लावर गोभी, आलू और बैंगन को काट लेंगे इसे हम कुकर में ही बनाएंगे

  4. 4

    मुठिया बनाने के लिए हम मेथी पत्ते को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लेंगे साथ में हरा धनिया बारीक कटा हुआ डालेंगे अदरक मिर्ची की पेस्ट डाल देंगे और उसी में मसाले करेंगे लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक,गरम मसाला, खाने का सौडा, नींबू का रस,सफेद तिल सारी चीज़ को अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और उसमें गेहूं का दरदरा आटा डालेंगे साथ में बेसन डालेंगे और अच्छी तरह से मिक्स करके छोटे-छोटे बॉल्स बना लेंगे

  5. 5

    कुकर में तेल डालेंगे यहां पर तेल थोड़ा ज्यादा डालेंगे क्योंकि यह काठियावाड़ी सब्जी है इसमें थोड़ा मसाला और तेल से ज्यादा डालने जाते हैं अब उसमेंराई जरा अदरक और लहसुन की पेस्ट तेज पत्ता डालकर सोते करेंगे बारीक कटे हुए टमाटर डाल देंगे और लाल मिर्च और लहसुन की लाल चटनी काठियावाड़ी उसमें डालकर सोते करेंगे जब तक तेल छुटने तक मसाले को अच्छी तरह से पकाएंगे धनिया पाउडर हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर थोड़ा पानी डालकर उसे पका लेंगे

  6. 6

    कटी हुई सब्जियां उसमें डाल देंगे और मसाले के साथ सब्जी को 2 मिनट के लिए सोते करेंगे नमक डाल देंगे गरम मसाला डालेंगे अब थोड़ा पानी डालेंगे सब्जी को अच्छी तरह से मिला लेंगे अब उसमें तैयार किए हुए मेथी के मुठिया उसे पर रख देंगे अब उसमें हिलाना नहीं है तीन सिटी कर लेंगे

  7. 7

    कुकर ठंडा होने पर उसे पर हरा धनिया डालकर हल्के हाथों से मिलेंगे क्योंकि उसमें मुठिया डाले हैं इसलिए बेलन की मदद से या चम्मच के पिछले हिस्से से मिला लें

  8. 8

    तुवर की दाल को यहां पर 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दिया था अब उसमें कुकर में पानी डालकर और दाल में पानी डालकर हल्दी डालकर नमक डालकर चार सिटी लगाकर उसे बाप लिया है अब उसको तड़का लगाने के लिए एक बर्तन में हम तेल डालेंगे तेल गर्म होने पर राई राई चटकने पर जीरा सूखी लाल मिर्च, तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी को सोते करेंगे अचारी मसाला डालेंगे इससे दाल का स्वाद ही बदल जाता है बहुत ही अच्छाआटाहै टमाटर डाल देंगे करी पत्ता डाल देंगे नमक डालेंगे और सारे मसाले को अच्छी तरह से सोते करेंगे अदरक और मिर्च की पेस्ट भी डाल देंगे

  9. 9

    पहले पानी डालेंगे और फिर उबली हुई दाल उसमे डाल देंगे इमली की पेस्ट, गुड और चीनी अभी से 25 मिनट तक उसे उबलते जाएंगे उतना ही स्वादिष्ट दाल बनेगी आखिर में हरा धनिया डाल देंगे गरमा गरम गुजराती चटपटी टेस्टी दाल बनकर तैयार है

  10. 10

    भजिया बनाने के लिए हम आलू को अच्छी तरह से धो लेंगे और उसको छिलके से कैसा है थी स्लाइस में काट लेंगे पानी में डाल देंगे घोल बनाने के लिए एक बर्तन में बेसन चावल का आटा लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर नमक करेंगे थोड़ा खाने का सोडा और ऊपर गर्म तेल डाल देंगे और एक ही दिशा में मिले

  11. 11

    उसमें आलू की स्लाइस डालकर गर्म तेल में पकौड़े बनाने इसी तरह से मिर्ची को भी डालकर मिर्ची के पकौड़े बनाने काठियावाड़ी परोस ने का वक्त आया है

  12. 12

    थाली में सबसे पहले उंघियु रखेंगे, दाल रखेंगे चावल को अनमोलड करके रखा है साथ में रोटी और पकौड़े रखेंगे और पकौड़े के साथ में खाने वाली हरी चटनी और बीटरूट रायता परोसा है और बीच में चूरमा के लड्डू मिठाई के रूप में रखा है तो तैयार है बहुत ही चटपटी टेस्टी ऐसी काठियावाड़ी थली

  13. 13
  14. 14
  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes