गाजर का मुरब्बा

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
Goa
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामगाजर
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. स्वादानुसारईलाइची पाउडर
  4. आवश्यकतानुसार किशमिश

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह से धोकर छीलकर एक 1 इंच लंबी टुकड़े में काट कर रख ले,

  2. 2

    अब इसको एक बर्तन में पानी मैं डाल कर अच्छी तरह से 10 मिनट के लिए खोला ले फिर उसको छलनी में डाल कर उसके सारी पानी निकाल ले,

  3. 3

    और इधर एक पेन में एक गिलास पानी और उसमें एक कटोरी चीनी डालकर उनको अच्छी तरह से घूलने दे, उसमें अपनी गाजर को डालकर पकने दें

  4. 4

    जब गाजर का घोल गाढ़ी होने लगे तब उसमें इलायची और किशमिश डाल दे, अब देखिएगा कि हमारी गाजर की घोल गाढ़ी होने लगी और खिली खिली दिखने लगी और लटपट हो गई है रस के साथ तब गैस को ऑफ कर दें,

  5. 5

    लीजिए तैयार हो गई हमारी लटपट गाजर का मुरब्बा इसे हम लौंग दो-चार दिन रख कर भी खा सकते हैं इसके टेस्ट बिल्कुल नहीं बदलेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
पर
Goa

Similar Recipes