सामग्री

1/2 घण्टा
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 150 ग्रामहरी मटर
  3. 2प्याज़ कटी हुई
  4. 1 कपटमाटर
  5. 4हरी मिर्ची
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1छोटा चम्मचलाल मिर्च पॉउडर
  9. 1छोटा चम्मचधनिया पॉउडर
  10. 1/2छोटा चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1/2 घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ अदरक और हरी मिर्च को काट कर कड़ाई मे तेल दाल कर भून ले.

  2. 2

    अब इसे ठंडा होने पर इसका पेस्ट बना le.

  3. 3

    अब पनीर को काट कर तेल मे हल्का भूरा होने तक भुने.

  4. 4

    अब कड़ाई मे तेल गर्म करे उसमे प्याज़ का पेस्ट दाल अच्छे से भुने फिर इसमें टमाटर प्यूरी दाल कर ज़ब तक भुने की तेल अलग होने लगे.

  5. 5

    अब सारे मसाले दाल कर 2 मिनट भुने फिर मटर दाल कर 3 से मिनट पकाये अब इसमें थोड़ा पनु दाल कर उबाले फिर पनीर दाल दे. थोड़ा पकने के बाद आपका मटर पनीर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Indu Tyagi
Indu Tyagi @tyagifoods07
पर

Similar Recipes