आलू का अचार (Aloo ka achar recipe in Hindi)

Fun Foodies India
Fun Foodies India @cook_28521864
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4से 5 सर्विंग
  1. 10छोटे उबले आलू
  2. 4-5हरी मिर्च
  3. 2 बड़ा चमच सरसों का तेल
  4. 1-1 चम्मच जीरा, धनिया, सौंफ, अलसी के दाने, राई के दाने
  5. 1/4 -1/4 छोटा चमचअजवाइन, मेथी दाना, हल्दी पाउडर
  6. 3-4सूखी लाला मिर्च
  7. स्वाद अनुसार नमक
  8. 2चुटकी हींग, कलौंजी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    छोटे वालों को दो टुकड़ों में काट लें, कढ़ाई में कलौंजी और को सूखा भून ले और एक तरफ निकाल कर रख ले

  2. 2

    अब कढ़ाई में सबसे पहले जीरा, धनिया, सौंफ, मेथी दाना और सूखी लाल मिर्च डालकर 1 मिनट के लिए भून ले फिर उस मे राई के दाने और अलसी दाल कर और एक मिनट सूखा भून ले..

  3. 3

    मसालों को दरदरा पीस कर साइड रख ले

  4. 4

    अब उसी कढ़ाई मैं सरसों का तेल डालकर गर्म करें अब इसमें हींग हल्दी दाल कर बस 8-10 सेकंड चल कर इस मे हरी मिर्च आलू डाले बस 1-2 बार तेल मे मिला ले गैस बंद कर के सारे मसाले मिला दे कलौंजी और अजवाइन भी मिला दे

  5. 5

    और आलू का इंस्टेंट अचार तैयार है, आप इसे 4-5 दिन फ्रिज मे रख सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Fun Foodies India
Fun Foodies India @cook_28521864
पर

Similar Recipes