आम के अचार का मसाला (Aam ke Achar ka Masala recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CA2025 Week-10
आसान और मौसमी
आज मैने अचार के मसाले का प्रीमिक्स बनाया है, इसे बनाकर स्टोर करके रखें, जब अचार बनाना चाहे मसाला डालकर बना ले। ये मसाला 2 किलो आम के लिए है। ये अचार में हल्दी ज्यादा पड़ती है और मिर्ची तीखी, कम रंग वाली (पांडी मिर्च) पड़ती है। अचार का रंग पीला रहता है।

आम के अचार का मसाला (Aam ke Achar ka Masala recipe in hindi)

#CA2025 Week-10
आसान और मौसमी
आज मैने अचार के मसाले का प्रीमिक्स बनाया है, इसे बनाकर स्टोर करके रखें, जब अचार बनाना चाहे मसाला डालकर बना ले। ये मसाला 2 किलो आम के लिए है। ये अचार में हल्दी ज्यादा पड़ती है और मिर्ची तीखी, कम रंग वाली (पांडी मिर्च) पड़ती है। अचार का रंग पीला रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
600 ग्राम
  1. मसाले : 50 ग्राम मेथी दाना
  2. 70 ग्रामराई कुरिया
  3. 70 ग्रामसौंफ
  4. 100 ग्रामसूखी लाल मिर्च
  5. 40 ग्रामहल्दी
  6. 20 ग्रामकलौंजी
  7. 20 ग्रामहींग
  8. 200 ग्रामनमक
  9. अचार के लिए :
  10. 2 किलोकैरी
  11. 700 ग्रामसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सब मसाले एक जगह निकाल ले।

  2. 2

    अब कड़ाई में मेथी दाना धीमी आंच पर 1 मिनिट भून कर प्लेट में निकाल लें। अब सौंफ 1 मिनिट भून कर प्लेट में निकाल लें। अब गैस बंद कर ले, गरम कड़ाई में राई कुरीया डालकर कड़ाई ठंडी होने तक चलाते हुए भुने। दूसरी कड़ाई में धीमी आंच पर सूखी लाल मिर्च 2 से 3 मिनिट भून ले।

  3. 3

    मसाले ठंडे हो जाए तब मिक्सी के जार में आधा मेथी दाना दरदरा पीस के निकाल लें। अब आधी सौंफ डालकर दरदरी पीस के निकाल लें। अब आधा राई कुरीया पीस के निकाल लें।

  4. 4

    सूखी लाल मिर्च की डंडी निकाल कर मोटी मोटी पीस ले।

  5. 5

    भुने हुए आधे साबत मसाले और आधे पिसे हुए मसाले, सूखी लाल मिर्च, हल्दी, हींग और कलौंजी मिला ले।

  6. 6

    अब इसमें नमक मिला ले। अचार का मसाला तैयार है।

  7. 7

    अचार के लिए 2 किलो कैरी में मसाला मिला ले। तेल गरम करके ठंडा होने के बाद डालकर मिला ले। दूसरे दिन से उपयोग में ले सकते हैं। सालभर रखने के लिए अचार को तेल में डूबा हुआ रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes