खट्टी मीठी सौंठ (Khatti meethi sauth recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#chatpati
खट्टी मीठी सौंठ देख कर मुंह में पानी आ जाता हैं और खाने में बहुत बढ़िया लगती हैं और इसको भल्ले पापड़ी में भी डालने से उसका स्वाद दुगना हो जाता है ये मेरी फेवरेट हैं!

खट्टी मीठी सौंठ (Khatti meethi sauth recipe in Hindi)

#chatpati
खट्टी मीठी सौंठ देख कर मुंह में पानी आ जाता हैं और खाने में बहुत बढ़िया लगती हैं और इसको भल्ले पापड़ी में भी डालने से उसका स्वाद दुगना हो जाता है ये मेरी फेवरेट हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपइमली
  2. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1 चम्मचसौंठ
  6. 1 टुकड़ागुड़
  7. 1/2 कपचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इमली को भिगो कर रखें एक घंटा फिर उसमें पानीडाल देऔर उसको उबाल लें

  2. 2

    उबलते हुए उसमें गुड डाले और उसमें काला नमक डालें औरसौंठ डालें फिर उबलने दे

  3. 3

    अब उसमें चीनी मिक्स करें कश्मीरी लाल मिर्च और जीरा पाउडर मिक्स करें

  4. 4

    जब बन जाए तो उसमें बीज की गिरी डालें और सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes