लौकी मुठिया (lauki muthiya recipe in Hindi)

Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपकद्दूकस की हुई लौकी
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 2 चम्मचदही
  4. 2 चम्मचपीसी हुई चीनी या बारीक कटा गुड़
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचअदरक-लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  8. 1 छोटा चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  9. 1 चम्मचतेल
  10. तड़का लगाने के लिए
  11. 3-4 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मच राई
  13. 1 चम्मचतिल
  14. 7-8करी पत्ते
  15. 1/2 चम्मचहींग
  16. 1 चुटकीनमक
  17. 2 चम्मचबारीक कटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मुठिया की सारी सामग्री मिक्स कर लें और पानी से आटा गूंथ लें

  2. 2

    ढोकला थाली को तेल लगाकर चिकना कर लें,और आटे को हाथ से फैला ले

  3. 3

    उपर लाल मिर्च पाउडर छिड़क कर, ढोकला कूकर में रखे और १५मिनट तक पकने दें

  4. 4

    मुठिया को कट कर लें

  5. 5

    पैन में तेल गरम करें और राई, तिल और करी पत्ते का तड़का लगाएं औरहींग डालकर मुठिया डालकर मिक्स कर लें

  6. 6

    हरा धनिया और चुटकी नमक डालकर मिक्स कर लें

  7. 7

    ५ मिनट तक पकने दें और गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Minaxi Solanki
Minaxi Solanki @cook_12753833
पर

कमैंट्स

Similar Recipes