सामग्री

30–40 मिनिट
5–6 सर्विंग
  1. 2 कपलौकी कद्दूकस की हुई
  2. 1 कपगाजर कद्दूकस की हुई
  3. 1 चम्मचअदरक,1चम्मच हरी मिर्च कटे हुए
  4. 1/2 कटोरीहरा धनिया कटा हुआ
  5. 1/2 कटोरीओट्स पीसे हुए
  6. 1/2 कटोरीरवा
  7. 1/2 कटोरीगेहूं का आटा
  8. 1 चम्मचसफेद तिल
  9. 1/4 चम्मचहल्दी
  10. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  11. 3–4 चम्मच तेल
  12. 1/4 कटोरीदही
  13. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  14. नमक स्वादानुसार,तड़के के लिए तेल
  15. 1/2 चम्मचराई, 1चम्मच तिल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

30–40 मिनिट
  1. 1

    उपर लिखी हुई सारी सामग्री को मिला कर नरम आटे के जैसे गूंध लेंगे,जरूरत अनुसार पानी का इस्तेमाल करे

  2. 2

    नरम आटे की तरह इकट्ठा करके अपने हाथ पर थोड़ा तेल लगा कर इसके रोल बना कर बीस मिनट तक स्टीम करे

  3. 3

    बीस मिनट बाद चाकू या टूथपिक से चेक करे कि मुठिया रोल अंदर तक अच्छी तरह से पक गए हैं

  4. 4

    ठंडा होने पर इन्हें स्लाइस में काट लें, पैन में तेल गरम करें उसमें राई और तिल डाल कर मुठिया स्लाइस को दोनो तरफ से फ्राई करें,मुठिया को चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rani's Recipes
Rani's Recipes @ranisrecipes76
पर
Follow on Instagram: @ ranisrecipes76Follow Rani's Recipes for more delicious recipes !
और पढ़ें

Similar Recipes