कद्दू की खट्टी मिठी गुड़ की सब्जी (kaddu ki khatti meethi gur ki sabzi recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#FEB2
कद्दू की सब्जी कई सालों से हर घरों में बनती आ रही हैं चाहे वो पहले का जमाना हो या अब का. सभी के घरों में ये जरूर से जरूर बनतीं हैं. या यू कहें की कद्दू एक परंपरागत सब्जी हैं. जिसे हर घरों में माँ, दादी, नानी को तो जरूर पसंद पड़ती हैं.

कद्दू की खट्टी मिठी गुड़ की सब्जी (kaddu ki khatti meethi gur ki sabzi recipe in Hindi)

#FEB2
कद्दू की सब्जी कई सालों से हर घरों में बनती आ रही हैं चाहे वो पहले का जमाना हो या अब का. सभी के घरों में ये जरूर से जरूर बनतीं हैं. या यू कहें की कद्दू एक परंपरागत सब्जी हैं. जिसे हर घरों में माँ, दादी, नानी को तो जरूर पसंद पड़ती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोग
  1. 500 ग्रामकद्दू
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 2प्याज़ कटी हुई
  4. 3,4हरी मिर्च बारीक कटि हुई
  5. 1अदरक कटा हुआ
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचपंच फोरन
  8. 1 चुटकी हींग
  9. 1/2 छोटे चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगुड़
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादानुसारअमचूर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कद्दू को अपने मनचाहा सेप में काट लेंगे और धो लेंगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल र्गम कर लेंगे और उसमें कटि हुई मिर्च, अदरक, हींग, पंचफोरन डाल कर चटका लेंगे.

  3. 3

    अब उसमें प्याज़ डाल कर हलका गुलाबी होने तक पका लेंगे.

  4. 4

    जब प्याज़ गुलाबी हो जाए तो उसमें कद्दू डाल कर हलका गलने तक पका लेंगे.

  5. 5

    बीच बीच में चलाते रहेंगे.और उसमें जीरा डाल कर भुन लेंगे.

  6. 6

    जब सब्जी हलका गल जाये तो उसमें नमक, और सारे मसाले डाल कर पका लेंगे.

  7. 7

    अब अमचूर पाउडर, गरम मसाला, और गुड़ डाल कर मिला लेंगे और गैस बंद कर देंगे.

  8. 8

    तैयार है हमारी खट्टी मिठी कद्दू की गुड़ वाली सब्जी जो खाने में बहुत टेस्टि लगतीं हैं.

  9. 9

    इसे पूरी और पराठे के साथ र्सव करें

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes