कद्दू की खट्टी-मीठी गुड़ वाली सब्जी (Kaddu ki khatti meethi gud wali chutney recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#family #mom यह एक पारम्परिक और स्वादिष्ट सब्जी हैं ,जिसे सभी आयुवर्ग के लोग पसंद करते हैं.यह मेरी मम्मी की पसंद की सब्जी हैं .

कद्दू की खट्टी-मीठी गुड़ वाली सब्जी (Kaddu ki khatti meethi gud wali chutney recipe in Hindi)

#family #mom यह एक पारम्परिक और स्वादिष्ट सब्जी हैं ,जिसे सभी आयुवर्ग के लोग पसंद करते हैं.यह मेरी मम्मी की पसंद की सब्जी हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 12-15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1/2 किलोकद्दू
  2. 1 छोटाप्याज बारीक कटा
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1 टी स्पूनपंचफोरन
  5. 1 टी स्पूनजीरा
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1 टुकड़ाअदरक (बारीक- बारीक कटा हुआ)
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  11. 1 चम्मचकददूकस किया हुआ गुड़
  12. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 12-15 मिनट
  1. 1

    कद्दू को धोकर,साफकर अपने मनपसंद आकार में काट लीजिए.प्याज, हरी मिर्च, अदरक को छोटा-छोटा काट लें.

  2. 2

    कढा़ई में सरसों का तेल गर्मकर हींग,पंचफोरन, हरी मिर्च, अदरक का छौंका दें. तत्पश्चात प्याज डालकर उसके पारदर्शी होने पर कद्दू डालकर पकाएं.बीच - बीच में चलाते भी रहें.जब कद्दू थोड़ा नर्म हो तब सारें मसाले और नमक डालकर मिलाएं और पकाएं.

  3. 3

    जब सब्जी पक जाएं तब गुड़, अमचूर और गरम मसाला भी डालें इससे सब्जी की रंगत भी चेन्ज हो जाएंगी.अब सब्जी को चलाकर गैस अॉफ कर दें.

  4. 4

    कद्दू की खट्टी-मीठी गुड़ वाली सब्जी तैयार हैं यह पूड़ी और पराठे के साथ विशेष रूप से खायी जाती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes