चटपटी कच्चे केले की सब्जी(Chatpati kacche kele ki sabzi recipe in Hindi)

Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529

चटपटी कच्चे केले की सब्जी(Chatpati kacche kele ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मीणस
3,4 सर्विंग
  1. 5कच्चे केले
  2. स्वाद अनुसारस्वाद
  3. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मच तेल
  7. 1/2 चम्मच राई
  8. 3,4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मीणस
  1. 1

    पहले हम कच्चा केला को छीलकर काट लेंगे।

  2. 2

    अब हम एक तन्हाई में थोड़ा तेल गर्म करेंगे तेल गर्म होने पर उसमें हम थोड़ा राई के दाने डालेंगे अब हम उसमें हरी मिर्च डालेंगे अब हम उसमें काटा हुआ केला डाल देंगे।

  3. 3

    अब हम उसमें हल्दी डालकर मिक्स कर लेंगे अच्छे से और फिर हम उस में डालेंगे स्वादानुसार नमक और उसे थोड़ी देर के लिए थक देंगे थोड़ी देर के बाद हम ढकन हटा देंगे और मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    अब हम इसमें लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डालकर मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    ये हमारी तैयार हो गई है चटपटी केले की सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bulbul Sarraf
Bulbul Sarraf @cook_25278529
पर

Similar Recipes