कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

आज मैंने घरेलू तरीके से कड़ाई पनीर बनाया है। यह बहुत ही स्वादिष्ट बना है ।
#GA4
#WEEK23

कड़ाई पनीर (kadai paneer recipe in Hindi)

आज मैंने घरेलू तरीके से कड़ाई पनीर बनाया है। यह बहुत ही स्वादिष्ट बना है ।
#GA4
#WEEK23

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 100 ग्रामशिमला मिर्च
  3. 50 ग्रामकाजू
  4. 5बड़े प्याज़
  5. 4टमाटर
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 10लहसुन की कलिया
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचखड़ी धनिया
  13. 1/2 चम्मचसौफ
  14. 1/2 चम्मचचीनी
  15. 1 चम्मचसिरका
  16. 1 चम्मचजीरा
  17. 5काली मिर्च
  18. 4लौंग
  19. 1दालचीनी का टुकड़ा
  20. 1तेज पत्ता
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 4 चम्मचमलाई
  23. स्वादानुसारनमक
  24. आवश्यकतानुसार हरा धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अदरक,लहसुन,टमाटर और दो प्याज़ इनको बड़ा बड़ा काट ले।

  2. 2

    पनीर को क्यूब में काट ले।

  3. 3

    शिमला मिर्च और तीन प्याज़ को भी क्यूब में काट ले।

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल डालें। पनीर,शिमला मिर्च और प्याज़ को अलग अलग तेल में हल्का भून लें।अब बचे हुए तेल मे काजू, अदरक, लहसुन, प्याज़, टमाटर को हल्का मुलायम होने तक भून लें।अब इसको हटाकर ठंडा होने के लिए रख दे।

  5. 5

    ठंडा हो जाने पर इसका महीन पेस्ट बना ले।अब कड़ाई में 2 चम्मच तेल डालें।इसमे सारे खड़े मसाले दाल दे।अब बनाया हुआ जो पेस्ट है उसको डाल दे और सारे सूखे मसाले डाल दे।

  6. 6

    अब इसको तेल छोड़ने तक भून ले। अब इसको 4 चम्मच मलाई डालकर थोड़ा और भूने।

  7. 7

    अब आवश्यकता अनुसार इसमे ग्रेवी के लिए पानी डालें। अब नमक डालकर इसको 10 मीनट पकने दे। ग्रेवी थोड़ा पक जाने पर पनीर,शिमला मिर्च और क्यूब में कटे प्याज़ को भी इसमे डाल दे। ½ चम्मच चीनी और एक चम्मच सिरका डाल दे । 2 मिनट पक जाने पर ऊपर से कसूरी मेथी डाल दे। और गैस बंद कर दे। अब इसमें हरा धनिया डालकर परोसे। लीजिये आपकी गर्मा गरम कड़ाई पनीर खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes