मीठी बाजरा मठरी (methi bajra mathri recipe in Hindi)

Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal ) @Marwadi_Kitchen

#GA4
सर्दियां जाने वाली है, तो ऐसे में क्यु ना बाजरे की मीठी मठरी बनाकर रख ली जाए।

मीठी बाजरा मठरी (methi bajra mathri recipe in Hindi)

#GA4
सर्दियां जाने वाली है, तो ऐसे में क्यु ना बाजरे की मीठी मठरी बनाकर रख ली जाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 300 ग्रामबाजरा
  2. 100 ग्रामगेहूँ का आटा
  3. 150 ग्रामशक्कर
  4. 1 छोटी चम्मचसफेद तिल
  5. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  6. 1 कटोरीपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मीठी बाजरा की मठरी बनाने के लिए सबसे पहले बाजरे का आटा, गेहूं का आटा और सफेद तिल को आपस में मिला लेंगे।

  2. 2

    अब शक्कर को एक कटोरी पानी में गलाकर रख देंगे, जब शक्कर अच्छी तरह घुल जाए, तब शक्कर वाले पानी से ही आटा गूंथे लेंगे। आटा ना ज्यादा मुलायम ना ज्यादा कड़क होना चाहिए, एक सा आटा गूंथ लें।

  3. 3

    अब तैयार आटे से गोली बना लें और सभी लोई को चकले पर या चॉपिंग बोर्ड पर रखकर हाथों की मदद से थपथपा कर गोलाकार दें और कांटे की मदद से सभी मठरी में छेद कर दें।

  4. 4

    अब गैस पर एक कढ़ाही रखेंगे और उसमें तेल डालेंगे, जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तब एक बार में दो से तीन मठरी तेल में डालेंगे और गैस की आंच धीमी कर देंगे, जब यह एक तरफ से अच्छी तरह तल जाएं तभी इन्हें पलटे नहीं तो यह टूट जाएगी। इस तरह से दूसरी तरफ से भी धीमी आंच पर ही सभी मठरी को कुरकुरा होने तक तल लें, 2-3 मठरी को तलने में कम से कम 10 मिनट का समय लगेगा।

  5. 5

    इस तरह से सभी मीठी बाजरे की मठरी बनकर तैयार हो जायेगी। आप इन्हे एक से डेड़ महीने तक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रख सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Marwadi Kitchen ( Manisha Agrawal )
पर

Similar Recipes