डबल तड़के वाली तीखी पकौड़ा कढ़ी

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 4 बड़ी चम्मच बेसन
  2. 500 ग्रामदही
  3. 4लाल साबुत मिर्च
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचमेथी दाना
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1 बड़ी चम्मच देसी घी
  12. आवश्यकतानुसार सरसों का तेल
  13. 1 चुटकीखाने वाला सोडा
  14. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दही को मथनी से मथ लें और इसमें दो चम्मच बेसन डालकर मथनी से चला लें

  2. 2

    दो चम्मच बेसन को छान कर एक बड़े बाउल में डालें और बेसन को पानी की सहायता से घोलकर एक गाढ़ा घोल बना लें इसमें थोड़ा सा नमक और एक चुटकी सोडा डालें

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करने के लिए रखते हैं अब घुले हुए बेसन से हाथ की मदद से पकौड़ी बनाना शुरू करें जब पकौड़ी सिककर तेल में ऊपर आ जाए तो इन्हें कड़छी की मदद से अलग पलट कर के सेंक लें जब पकौड़ी सिक जाए तो उन्हें एक प्लेट में निकाल कर रख ले

  4. 4

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल डाले हैं एक चुटकी हींग और जीरा डालें मेथी दाना डालकर थोड़ी देर भूनें जब यह भून जाए हैं तो हल्दी धनिया और लाल मिर्ची डालकर भूनें अब इसमें एक गिलास पानी डालें और पानी में उबाल आने दें जब पानी में उबाल आ जाए तो बेसन वाला दही और पकौड़ी इसमें डालें और लगातार चलाते रहें जब पड़ी में उबाल आ जाए तो इसमें नमक डालें और गैस को सेव कर कर 15 से 20 मिनट उबलने दें

  5. 5

    15 से 20 मिनट बाद गैस को बंद करें और उसमें गरम मसाला डाल दें तीखी पकौड़ा कढ़ी बनकर तैयार है

  6. 6

    तड़का लगाने के लिए एक पैन में घी डालकर गर्म करें जब भी गरम हो जाए तो उसमें जीरा पिसी हुई लाल मिर्ची और साबुत लाल मिर्ची डालकर भूनें जब सारी चीजें बन जाए तो गैस को बंद करें और तड़के को कड़ी के ऊपर डालकर गर्मागर्म सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes