लौकी कोफ्ता (lauki kofta recipe in hindi)

Bhawna
Bhawna @cook_29625892

#we
ये रेसिपी मुझे बहोत पसंद है उम्मेद है आपको भी पसंद आये!

लौकी कोफ्ता (lauki kofta recipe in hindi)

#we
ये रेसिपी मुझे बहोत पसंद है उम्मेद है आपको भी पसंद आये!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -25 मिनट
2-3 लोग
  1. 300 ग्रामलौकी
  2. 100 ग्रामबेसन
  3. 2 इंचअदरक
  4. 4-5लहसुन की कली
  5. 2 छोटाप्याज
  6. 2टमाटर बड़ा टमाटर
  7. छोटा चम्मचअजवाइन
  8. छोटा चम्मचजीरा
  9. 1 बड़ा चम्मचहल्दी
  10. 2 बड़े चम्मचलाल मिर्च
  11. छोटा चम्मचगरम मसाला
  12. छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादअनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसार खाना पकाने का तेल
  15. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

20 -25 मिनट
  1. 1

    लौकी को धोकर छिलकर किस ले और लौकी को निचूड ले फिर लौकी, बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नमक को मिक्स करे!

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालें फिर लौकी को चम्मच की मदद से तेल में डालें फ्राई करें। धीमी आंच में फ्राई करन है। बनकर तैयार है कोफ्ते।

  3. 3

    अब प्याज, लहसुन,अदारक की प्यूरी बाना ले और टमाटर,हरी मिर्च की भी प्यूरी बन ले। फिर उसी पैन को साफ करके तेल गर्म करें अब अजवाइन, जीरा, प्याज प्यूरी डाले और हल्दी, मिर्ची, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर धीमी आंच में 2-3 मिनट तक भुने फ़िर टमाटर भुने 2-3 मिनट तक अब नमक और गरम मसाला डाले!

  4. 4

    2 गिलास पानी डाले ढक्कर 3-4 मिनट तक पकाए फ़िर कोफ़ते डाले! तइयार है लौकी कोफ्ता!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhawna
Bhawna @cook_29625892
पर

Similar Recipes