ब्रेड  रसमलाई (bread rasmalai recipe in hindi)

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30 मिनट
2लोगो के लिए
  1. 10-12पीस ब्रेड
  2. 1लीटर दूध
  3. 2इलायची
  4. 1कटोरी शक्कर
  5. 8-10बादाम बारीक कटी
  6. 8-10किशमि
  7. 1चमंमच चिरौंजी
  8. 1चुटकी लेमन फूड्स कलर

कुकिंग निर्देश

20-30 मिनट
  1. 1

    सभी सामान लेकर ब्रेड लेकर कूकी कटर से हार्ट शेप में काट ले।

  2. 2

    अब दूध लेकर गैस पर एक बर्तन रखे और दूध को चलाते हुए उबालकर धीमी आच पर ओटा कर आधा लीटर होने शक्कर के मेवे फूड कलर डालकर4-5मिनट पकाकर गैस बंद कर दे।

  3. 3

    अब दूध ठंडा होने पर उसमे कटी ब्रेड डालकर अच्छे से मिलाये।ब्रेड रसमलाई तैयार है।

  4. 4

    तैयार रसमलाई को फ्रीज मे ठंडा करके सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

Similar Recipes