ब्रेड रसमलाई (bread rasmalai recipe in Hindi)

हर्षिता बुधरनी
हर्षिता बुधरनी @cook_31865514
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सदस्य
  1. 4ब्रेड पीस
  2. 1 लीटरदूध
  3. 150 ग्रामचीनी
  4. 8-10काजू
  5. 8-10पिस्ता
  6. 8-10बादाम
  7. 1 चुटकीकेसर

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दूध को तेज गैस पे उबालें फिर गैस का फ्लेम मध्यम करके दूध को आधा होने तक जलने दे |(बिच बिच में दूध को चलते रहे ताकि दूध तले में न पकड़े)
    अब दूध में चीनी और कटे ड्राई फ्रुट्स (काजू, पिस्ता, बादाम, केसर) में से आधा-आधा डाल दे और बाकि के ड्राई फ्रुट्स को लास्ट टाइम सजने के किये रख ले |

  2. 2

    फिर हमें दूध को जलाकर एक चौथाई कर लेना है बिच बिच में उसे चलते रहे और किनारे के क्रीम को भी छुड़ाते रहे |

    यहाँ पे दूध लगभग एक चौथाई हो गयी है अब गैस बंद कर दे और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे

  3. 3

    अब ब्रेड ले और कूकीज कटर से ब्रेड को काट ले |अगर आप कुकीज़ कटर का इस्तेमाल कर रहे है तो एक ब्रेड में दो पीस बना सकते है
    यहाँ पे मैंने ब्रेड को काट के रख लिया है और दूध भी ठंढी हो गयी है
    अब ब्रेड के पीस को दूध में डालें और इसे सावधानी से पलट दे ताकि चारो तरफ दूध चली जाये
    फिर उसे किसी प्लेट में निकले और थड़ा सा ऊपर से दूध डाल दे |
    फिर उसको थोड़ा सा ड्राई फ्रुट्स से सजाए दे |
    और यहाँ पे हमारी ब्रेड रस मलाई बनकर तैयार हो गयी है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
हर्षिता बुधरनी
पर

Similar Recipes