जेगरी फ्रूट्स कस्टर्ड

Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 4 चम्मचवनीला कस्टर्ड पाउडर
  3. 8-10बादाम बारीक टुकड़ों में कटे हुए
  4. 1सेब एक बारीक टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 1केला बारीक टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1ऑरेंज छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  7. 10-12अंगूर बारीक कटे हुए
  8. 1/2अनार के दाने
  9. 200 ग्रामगुड

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम दूध को उबालने के लिए गैस पर रख देंगे और उसी दूध से पहले ही आधी कटोरी दूध निकालने और उसमें कस्टर्ड को घोल कर रख दें

  2. 2

    जब दूध में उबाल आ जाए तो घुले हुए कस्टर्ड को धीमे धीमे दूध में डालते जाए हैं और दूध को चलाते जाएं जिससे इसमेें गुठलियां ना पड़े आज दूध की गैस को बंद कर दें और इस में गुड़ डालकर मिला दें

  3. 3

    अब दूध को गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें और इसे बीच-बीच में चलाते भी रहे जिससे इसमें मलाई ना पड़े

  4. 4

    जब दूध ठंडा हो जाए तो सारे कटे हुए फलों को कस्टर्ड में डाल कर अच्छे से मिला दे और कटे हुए बादाम भी डाल दें अब इस कस्टर्ड को फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें जब हमारा कस्टर्ड ठंडा हो जाए तो उसे सर्विंग गिलास में डाल कर ठंडा ठंडा सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika Gupta
Monika Gupta @cook_14393513
पर

Similar Recipes