मूंग दाल के पकोड़े (moong dal ke pakode recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#stf
पकौड़ेतो सभी के मनपसंद होते है। चाय के साथ पकौड़ेबहुत ही अच्छे लगते है।कोई भी महेमान आ जाए तो जल्दी से बन जाते है ।जल्दी से बन जाने वाला स्नैक्स है।

मूंग दाल के पकोड़े (moong dal ke pakode recipe in Hindi)

#stf
पकौड़ेतो सभी के मनपसंद होते है। चाय के साथ पकौड़ेबहुत ही अच्छे लगते है।कोई भी महेमान आ जाए तो जल्दी से बन जाते है ।जल्दी से बन जाने वाला स्नैक्स है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विन
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1 छोटालहसुन
  3. 4-5तीखी हरी मिर्च
  4. स्वादनुसारनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  8. आवश्यकतानुसारधनिया और पुदीना की चटनी
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को धो कर 5 से 6 घण्टे भिगो के रखे।

  2. 2

    अब मिक्सर जार में लहसुन की कली,हरी मिर्च डालें।अब पीस ले।

  3. 3

    अब मूंग दाल से पानी निकाल ले।अब मिक्सर जार में डालकर पीस ले।

  4. 4

    अब बाउल में निकाल लें।अब हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाये।

  5. 5

    अब तेल कढ़ाई में डालकर गर्म बकरने रखे।अब तेल गरम होने पर हाथ से छोटे पकौड़ेडाले अब तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।

  6. 6

    अब पकौड़ेनिकाल लें।अब चटनी, चाय के साथ आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes