मूंग दाल दही बड़ा (moong dal dahi vada recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#GA4
#week25
#Dahivada
मूंग दाल के बड़े उड़द दाल की तुलना में हल्के और टेस्टी होते हैं । वैसे तो दही बड़े तल कर बनये जाते हैं पर पानी में इसे भिगोये जाते हैं जिससे इसका सारा तेल निकाल जाता है । दही, हरी चटनी और इमली चटनी के साथ परोसें ।

मूंग दाल दही बड़ा (moong dal dahi vada recipe in Hindi)

#GA4
#week25
#Dahivada
मूंग दाल के बड़े उड़द दाल की तुलना में हल्के और टेस्टी होते हैं । वैसे तो दही बड़े तल कर बनये जाते हैं पर पानी में इसे भिगोये जाते हैं जिससे इसका सारा तेल निकाल जाता है । दही, हरी चटनी और इमली चटनी के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 2 कपमूंग की दाल
  2. 4 कपदही फेंटा हुआ
  3. 2हरी मिर्च बारीक
  4. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 3 चम्मचचीनी
  7. 1 चम्मचभूना हुआ जीरा
  8. 2 चम्मचहरी चटनी
  9. 2 चम्मचइमली चटनी
  10. 1/4 चम्मचहींग
  11. 1/2 चम्मचकाला नमक
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  14. आवश्कता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में मूंग कीदाल को धोकर 4-5 घंटे के लिए भिगो कर रख दें ।

  2. 2

    अब दाल को अच्छी तरह धोकर इसका छिलका निकाल ले और छान कर ले । और मिक्सर में हरी मिर्च और अदरक मिला कर बिना पानी डाले पीस लें ।

  3. 3

    पीसी हुई दाल में हींग और नमक मिला कर 5-10 मिनट तक अच्छी तरह फेंट लिजिये । दाल को साफ्ट होने तक अच्छी तरह से फेंट लिजिये ।

  4. 4

    कढ़ाई में तेजआँच पर तेल गर्म कर उसमें बड़े बनाएं और मीडियम आंच पर सभी को सुनहरा होने तक तल ले ।

  5. 5

    सभी बड़ो को इसी तरह बनाएं और गुनगुने पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दे । दही में चीनीमिला कर फेंट ले ।

  6. 6

    बड़ो को पानी से निकाल ले और हल्के हाथों से दबा कर कर पानी निकाल ले । एक बाउल में बड़ो को रखे और इसमें फेंट हुआ दही डाले । और ऊपर से लाल मिर्च पाउडर,भुना हुआ जीरा, काला नमक, धनिया पत्ती डाल दीजिये ।

  7. 7

    अब इसमे हरी चटनी और इमली चटनी डाल दीजिये और सर्व कीजिए ।

  8. 8

    आप इसमे अपनी पसंद के अनुसार अनार दाने और बारीक सेव नमकीन भी मिला स्वादिस्ट मूंग दाल दही बड़े का आनन्द लीजिये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes