वेज बिरयानी(veg biryani recipe in hindi)

Neha Kumari
Neha Kumari @neha1234

#we
आइये आज मैं शेयर करती हूं वेज दम बिरयानी की रेसिपी।

वेज बिरयानी(veg biryani recipe in hindi)

#we
आइये आज मैं शेयर करती हूं वेज दम बिरयानी की रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
10 लोगो के लिए
  1. 1 किलो बिरयानी चावल
  2. 100 ग्रामबींस
  3. 100 ग्रामगाजर
  4. 200 ग्रामदही
  5. 250 ग्राम दूध
  6. 2छोटे प्याज़
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 3 चम्मचबिरयानी मसाला
  9. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  10. 100 ग्रामतेल
  11. 50 ग्रामघी
  12. 1 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  13. 250 ग्राम पनीर

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर भीगने के लिए रखते है फिर सारी सब्जियों धोकर को काट के रख लेते हैं ।

  2. 2

    इस प्रकार कांट ले
    और सबको फ्राई करें दही डाले बिरयानी मसाला।डाले ग्रेवी तैयार कर ले

  3. 3

    चावल को बनाने के लिए पानी गर्म करें उसमे खड़ा गर्म मसाला घी 2 चमच डालें और आधा पकाये पूरा चावल नही कियूंकि फिर चिपकने लगेगा ।। फिर पानी निकाल।दे सारा ।।

  4. 4

    अब मोठे तले वाली कड़ाई या बर्तन ले दम करने के लिए। तले में घी लगा दे आधा चावल फैला दें, अब ग्रेवी को डाले फिर ऊपर से पूरा चावल डाल दें। और चारो तरफ से दूध डाल दे।। धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे।

  5. 5

    बनने के बाद ऊपर से भून हुआ प्याज़ और धनिया पत्ता से गार्निश कर दे।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Kumari
Neha Kumari @neha1234
पर

Similar Recipes