वेज बिरयानी (veg biryani recipe in hindi)

Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016

#sh
#com
जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आते हैं या
किसी त्योहार में मैं वेज बिरयानी बनाती हो और घर में सब को बहुत पसंद आता है
और मुझे वेज बिरयानी बनाकर खिलाने में बहुत खुशी होती है

वेज बिरयानी (veg biryani recipe in hindi)

#sh
#com
जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आते हैं या
किसी त्योहार में मैं वेज बिरयानी बनाती हो और घर में सब को बहुत पसंद आता है
और मुझे वेज बिरयानी बनाकर खिलाने में बहुत खुशी होती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30- 45 मिनट
10 लोग
  1. 1 किलोबासमती चावल
  2. 1 कटोरीफूलगोभी
  3. 4प्याज बड़े साइज
  4. 4टमाटर बड़े साइज
  5. 2तेजपत्ता
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 3 चम्मचतेल
  8. 1 कटोरीसोयाबीन बड़ी
  9. 1 दालचीनी
  10. 2लौग
  11. 2-3 कटोरीपानी
  12. 2इलाइची
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. 1 पिंचफ्रूट कलर ऑरेंज
  15. 2 चम्मचदही
  16. 2जाए पत्री
  17. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1 छोटी चम्मचगरम मसाला
  19. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  20. 1 चम्मचबिरयानी मसाला
  21. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  22. 4हरी मिर्च
  23. 1 कटोरीफ्रोजन मटर

कुकिंग निर्देश

30- 45 मिनट
  1. 1

    1 किलो बासमती चावल को साफ कर पानी से साफ धोकर
    पानी में 1 घंटे के लिए भीगाकर रख लीजिए
    एक कटोरी सोयाबीन बड़ी को पानी में भीगा कर रख लीजिए
    एक कटोरी फूलगोभी, चार प्याज़ छीलकर काट कर रख लीजिए

  2. 2

    गैस ऑन कर पतीले में चावल उबालने के लिए पानी डालें फिर इस पानी में एक चम्मच तेल,तेजपत्ता,दालचीनी लौंग, इलायची,जाए पत्री, स्वाद अनुसार नमक फिर भीगे हुए चावल को पानी से निकालकर डालें
    एक प्लेट में चार टमाटर काट कर रख ले

  3. 3

    गैस ऑन कर कढ़ाई में तेल, एक चम्मच जीरा, तेजपत्ता,कटा हुआ प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भूनें सुनहरा होने पर टमाटर,हरी मिर्च, स्वाद अनुसार नमक, गोभी, मटर, पानी से निकालकर सोयाबीन बड़ी और दो चम्मच दही, गरम मसाला धनिया पाउडर,बिरयानी मसाला,जीरा पाउडर,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डाले और सभी को अच्छी तरह मिला लें
    मीडियम आज पर 5 मिनट पकाएं
    5 मिनट बाद गैस बंद कर दे

  4. 4

    चावल आधा पक जाने पर पानी से छानकर चावल को अलग कर ले
    गैस ऑन कर पतीले में
    2 से 3 लेयर बनाते हुए
    पहले सब्जी,चुटकी भर बिरयानी मसाला डालें इसके ऊपर चावल डालें
    फिर सब्जी डालें इसके ऊपर चुटकी भर बिरयानी मसाला फिर चावल डालें
    फूड कलर को पानी में मिलाकर डालें
    फिर ढक कर 5 से 7 मिनट पकने दें
    गैस बंद कर दे
    10 मिनट बाद सर्व करने को तैयार है हमारी वेज बिरयानी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Sahu
Mamta Sahu @Gudiya_22092016
पर
मुझे नई- नई डिशेस बनाकर घर परिवार को खिलाने में बहुत खुशी होती है
और पढ़ें

Similar Recipes