कुट्टू की कचोड़ी (kuttu ki kachodi recipe in Hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कप कुट्टू आटा
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 1 चम्मच सेंधा नमक
  4. 1 चम्मच कालीमिर्च पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारसेकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    कूटू के आटे को छानकर उसमे थोड़ा नमक मिला ले अब आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मल ले हाथ पर थोड़ी चिकनाई लगाकर आटे को अच्छे से मल ले आटा ज्यादा टाइट न हो।

  2. 2

    आलू को कद्दूकस कर ले अब उसमे कालीमिर्च पाउडर ओर नमक को मिला ले अबकुट्टू के आटे की लोई बना कर हाथ से थोड़ा फैला ले अब उसमे मैश किये हुए आलू को इसमे भरकर अच्छे से बंद कर के लोई बना ले

  3. 3

    कड़ाही में घी गरम करे अब लोई को बेलन से हल्के हाथ से बेल कर कड़ाही में डाल दे जब यह एक साइड से सिक जाए तब दूसरी साइड से पलट ले गैस को मीडियम फ्लेम पर रखे जब यह दोनों साइड से सिक जाए तो इसे कड़ाही से उतारकर मीठे दही या खीर के साथ सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes