गुजराती फराली पेटीस(Gujarati Farali patties recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#St2
#Feast
फराली पेटीस गुजरात का फेमस स्नैक है जिसे व्रत के दौरान बनाया जाता है। यह पेटीस स्वाद में चटपटी और साथ में इसमें खट्टापन और मिठास भी होती है। इसमें काफी सारे मसाले जैसे नारियल का बूरा, सिंगदाने का बुका, और भी जिससे ये बहुत ही स्वादिस्ट लगती है। यह डीप फ्राई होती है लेकिन आप इसे अप्पम पैन में भी शेक सकते है। इसे आप व्रत में या ऐसे ही बनाके जरूर ट्राय करे।

गुजराती फराली पेटीस(Gujarati Farali patties recipe in Hindi)

#St2
#Feast
फराली पेटीस गुजरात का फेमस स्नैक है जिसे व्रत के दौरान बनाया जाता है। यह पेटीस स्वाद में चटपटी और साथ में इसमें खट्टापन और मिठास भी होती है। इसमें काफी सारे मसाले जैसे नारियल का बूरा, सिंगदाने का बुका, और भी जिससे ये बहुत ही स्वादिस्ट लगती है। यह डीप फ्राई होती है लेकिन आप इसे अप्पम पैन में भी शेक सकते है। इसे आप व्रत में या ऐसे ही बनाके जरूर ट्राय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 3मीडियम साइज के उबले हुए आलू
  2. 2 चम्मचनारियल का बूरा/ ताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 चम्मचसिंगदाने का बूका
  4. 2हरी मिर्च की पेस्ट
  5. 1/2 चमचसौंफ दरदरी कुटी हुई
  6. 1/4 चम्मचतिल
  7. 7-8काजू के टुकड़े
  8. 5-8किशमिश
  9. 2 चम्मचपिसी हुई चीनी
  10. स्वादानुसारसेंधा नमक
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर/ नींबू का रस
  13. थोड़ा सा हरा धनिया
  14. 3 चम्मचआरारोट

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आलू को अच्छे से मैश कर ले फिर उसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, अमचूर पाउडर डाले

  2. 2

    सिंगदाने का बूका,कुटी हुई सौंफ, हरी मिर्च डाले, चीनी, तिल, काजू के टुकड़े, किशमिश, नारियल का बूरा,हरा धनिया भी डाल दे।

  3. 3

    अब दो चम्मच आरारोट डालकर अच्छे से मिक्स करे। और एक चम्मच तेल डालकर मिक्स कर ले।फिर उसके छोटे - छोटे बॉल्स बना ले।

  4. 4
  5. 5

    अब एक चम्मच आरारोट ले उसमें सारी बॉल्स लपेट ले फिर आधे घंटे के लिए फ्रीज में सेट होने के लिए रख ले।

  6. 6

    अब उसे डीप फ्राई कर ले। और टिशू पेपर पर निकाल ले

  7. 7

    इसे आप चटनी और दही के साथ भी सर्व कर सकते है।

  8. 8
  9. 9

    नोट- आप चाहे तो मैश किए हुए आलू के दो भाग करके एक में सारे मसाले डालकर छोटी छोटी बॉल्स बना ले और एक में केवल आरारोट डालकर मिक्स कर ले फिर मसाले वाली बॉल्स को आलू आरारोट वाली बॉल्स में भरकर भरवां पेटीस बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes