फराली पेटिस (Farali Pattice)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#EC
किसी भी व्रत उपवास में आप इस तरह की फलाहारी पेटिस बनाकर खा सकते हैं । इसमें डाली गई सभी सामग्री फलाहारी है । फराली पेटिस को मैंने व्रत में खाई जाने वाली चटनी के साथ सर्व किया है । यह खाने में करारे और स्वादिष्ट लगते है और इसे खाने से तृप्ति भी मिल जाती हैं।

फराली पेटिस (Farali Pattice)

#EC
किसी भी व्रत उपवास में आप इस तरह की फलाहारी पेटिस बनाकर खा सकते हैं । इसमें डाली गई सभी सामग्री फलाहारी है । फराली पेटिस को मैंने व्रत में खाई जाने वाली चटनी के साथ सर्व किया है । यह खाने में करारे और स्वादिष्ट लगते है और इसे खाने से तृप्ति भी मिल जाती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1+ 1/4 कप कुट्टू का आटा या दूसरा कोई फराली आटा
  2. 3-4उबले आलू
  3. 1/3 कपरोस्टेड मूंगफली
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  6. 2-3हरी मिर्च, बारीक कटी
  7. 1/3 चम्मचअदरक, कद्दूकस किया हुआ
  8. जरूरत अनुसार हरी धनिया, बारीक कटी
  9. 1 चम्मचनींबू का रस
  10. साथ में सर्व करने के लिए व्रत वाली चटनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    कुट्टू का आटा या कोई दूसरा फराली आटा को एक बड़े बर्तन में निकाल लेंगे । उसमें जीरा और स्वाद के अनुसार सेंधा नमक मिला देंगे ।

  2. 2

    दूसरी तरफ उबले और मैश किये हुए आलू में बारीक कटी हरी मिर्च, हरी धनिया और किसा अदरक डाल दें और सभी को अच्छी तरह मिला लें।

  3. 3

    अब रोस्ट किये हुए मूंगफली को दरदरा पीस ले और मिश्रण में मिला दें। मूंगफली के चंक्स खाने में बहुत अच्छे लगते हैं । अगर आपको खट्टा पसंद है तो नींबू का रस भी मिलाएं ।

  4. 4

    अब मिश्रण से गोल- गोल पैटिस बना लीजिए ।‌दूसरी तरफ फराली आटे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर उसका गाढ़ा बटर तैयार कर लीजिए जैसा कि चित्र में दर्शाया गया हैं।

  5. 5

    दूसरी तरफ कढ़ाई में घी /कुकिंग ऑयल गर्म कर लीजिए । पैटिस को बैटर में डिप कीजिए फिर कढा़ई में डाल दीजिए । पैटिस को मध्यम आंच पर दोनों साइड से गोल्डन होने तक तल लीजिए फिर अतिरिक्त ऑयल निकालने के लिए किचन नैपकिन पर रखें ।

  6. 6

    हमारे गर्म गरम फराली पैटिस तैयार है ।

  7. 7

    फराली पेटिस को व्रत वाली हरी धनिया की चटनी के साथ सर्व करें और आनन्द लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes