फराली आलू साबूदाना चिवड़ा (farali aloo sabudana chivda recipe in Hindi)

Kanchan Kamlesh Harwani
Kanchan Kamlesh Harwani @Kanchan1520
Godhra

#Feast
व्रत में यदि कुछ स्पेशल टी टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है ये बनाने में जितना आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट है ज़रूर ट्राई ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स।

फराली आलू साबूदाना चिवड़ा (farali aloo sabudana chivda recipe in Hindi)

#Feast
व्रत में यदि कुछ स्पेशल टी टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है ये बनाने में जितना आसान है खाने में उतना ही स्वादिष्ट है ज़रूर ट्राई ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 2-3आलू
  2. 1 कपकच्ची मूंगफली
  3. 1 कपछोटे साबूदाने
  4. 2 चम्मचपिसी हुई चीनी
  5. स्वादानुसारसेंधा नमक
  6. स्वादानुसारलाल मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    आलू को छिलकर मोटे वाले कद्दुकस और उसमें मोटे वाले कद्दूकस से आलू के लच्छे बनाकर तुरंत पानी में डालते जाए। एक बाउल में पानी डालकर उसमें लच्छों को डुबोकर पाँच मिनट तक रखें।लच्छों को पानी से अच्छे से धो ले जिससे उसका स्टार्च निकल जाए।

  2. 2

    फिर पानी में से छानें, आलू को एक प्लेट पर फैलाएँ और पेपर टॉवल से सूखाएँ।

  3. 3

    कढाई में आवश्यकतानुसार तेल गरम करें। तेल अच्छा गरम हो जाए धिमी आँच पर आलू के लच्छों को सुनहरे और करारे होने तक तलें। और एक प्लेट में निकाल ले

  4. 4

    फिर उसी गरम तेल में मूंगफली को भी छलनी में रखकर तलकर निकाल ले और साबूदाने को भी तलकर निकाल ले

  5. 5

    अब आलू के लच्छे, मूंगफली और साबूदाने को मिक्स कर और उसमें नमक लाल मिर्च पाउडर और पिसी हुई चीनी डालकर मिक्स करे

  6. 6

    तो तैयार है टेस्टी चटपटा फलारी चिवड़ा।

  7. 7

    नोट- लच्छों को पानी से अच्छे से धोकर स्टार्च निकाल दें। अगर इनमें स्टार्च रह जाता है, तो आलू के लच्छे सिकने के बाद चिपचिपे लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanchan Kamlesh Harwani
पर
Godhra
l love cooking so much. I like to make new dishes.
और पढ़ें

कमैंट्स (5)

Similar Recipes