पीनाटा केक (pinata cake recipe in Hindi)

Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012

#FL

शेयर कीजिए

सामग्री

1  घंटा
1 सर्विंग
  1. आवश्यकतानुसारचॉकलेट कम्पाउन्ड
  2. आवश्यकतानुसारहाफ सर्कल मोल्ड (सिलिकॉन मोल्ड)
  3. आवश्यकतानुसाररिबन
  4. आवश्यकतानुसारमक्खन
  5. आवश्यकतानुसारकाजू बादाम
  6. आवश्यकतानुसारचॉकलेट

कुकिंग निर्देश

1  घंटा
  1. 1

    पिनाटा केक बनाने के लिए
    एक बर्तन में पानी डाले उसके उपर बड़े बाउल में चॉकलेट कम्पाउन्ड के कट पीस डाले और मेल्ट होने के लिए रखे।

  2. 2

    मेल्ट होने के बाद 6 इंच क सिलिकॉन मोल्ड (हाफ सर्कल मोल्ड)ले ।

  3. 3

    मेल्ट हुई चॉकलेट को हम सिलिकॉन मोल्ड में चमच की मदद से स्प्रेड करे ।

  4. 4

    फिर उसको १० मिनट तक फ्रीज र्में रखेंगे।
    १० मिनट के बाद फ्रिज में से निकाल कर फिर से उसके उपर एक और बार चॉकलेट को स्प्रेड करे ।

  5. 5

    फिर से १०मिनट फ्रीज में रखने के बाद उसको धीरे धीरे से सिलिकॉन मोल्ड से केक को निकालएंगे ।

  6. 6

    ऐसे हम दो केक के बाउल स बनाएंगे

  7. 7

    केक बाउल में अंदर कुश बी डाल (केक, चॉकलेट) सकते है । मैने अंदर चॉकलेट डाले थे और उसके ऊपर दूसरा केक बाउल को राउंड में बंद कर के रिबिन से जोड़े ।

  8. 8

    उपर से हम कैसे बी सजावट कर सकते है। जैसे कि मैने मक्खन से सजावट किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Valrani monika Valrani
Valrani monika Valrani @Kalwanimonika3012
पर

Similar Recipes