ड्राई फ्रूट हल्दी वाला दूध (Dry fruit haldi wala doodh recipe in hindi)

Krishna Tanmoy Majhi
Krishna Tanmoy Majhi @krishna786
Prayag Raj Uttar Pradesh

#immunity
ड्राई फ्रूट हल्दी वाला दूध हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है इसका सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखता है साथ में हमारे शरीर के हड्डियों को भी मजबूत बनाता है रात को सेवन करने से नींद भी बहुत अच्छी आती है । आप भी इस रेसिपी को जरूर बनाएं । कॉमेडी बताइए आपको कैसा लगा

ड्राई फ्रूट हल्दी वाला दूध (Dry fruit haldi wala doodh recipe in hindi)

#immunity
ड्राई फ्रूट हल्दी वाला दूध हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है इसका सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखता है साथ में हमारे शरीर के हड्डियों को भी मजबूत बनाता है रात को सेवन करने से नींद भी बहुत अच्छी आती है । आप भी इस रेसिपी को जरूर बनाएं । कॉमेडी बताइए आपको कैसा लगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 लोग
  1. 250 ग्रामदूध
  2. 8-10बादाम
  3. 5-6काजू
  4. 2इलायची
  5. आवश्यकतानुसार केसर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी
  7. 5-6पिस्ता
  8. स्वाद अनुसारजैगरी पाउडर अगर जैगरी पाउडर ना हो तो चीनी यूज करें

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले काजू बादाम पिस्ता को बारीक काट लें इलायची को पाउडर बना लें

  2. 2

    फिर दूध को अच्छे से उबालें

  3. 3

    जब दूध उबल जाए तब इसमें कटे हुए काजू बादाम पिस्ता डाल दें। थोड़ा काजू बादाम पिस्ता रख ले डेकोरेशन के लिए ।

  4. 4

    फिर इसमें एक चौथाई हल्दी और केसर डालकर 10 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं

  5. 5

    जब अच्छे से पक जाए कलर अच्छा जाए तब गैस ऑफ कर दें। और दूध को कुनकुना ठंडा होने के लिए रख दें ।

  6. 6

    दूध कुनकुना ठंडा होने के बाद शीशे के गिलास में निकाल ले फिर ऊपर से कटी हुई बादाम पिस्ता काजू और केसर से डेकोरेशन कर दें। तैयार है ड्राई फ्रूट हल्दी वाला दूध।
    रेसिपी अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट जरूर करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Krishna Tanmoy Majhi
पर
Prayag Raj Uttar Pradesh

कमैंट्स

Similar Recipes