रसम वड़ा (rasam Vada recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#st4
सांबर बड़ा तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन आज आपको खिलाते हैं कर्नाटक का फेमस रसम वड़ा।

रसम वड़ा (rasam Vada recipe in Hindi)

#st4
सांबर बड़ा तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन आज आपको खिलाते हैं कर्नाटक का फेमस रसम वड़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. रसम ---
  2. 4-5 टमाटर
  3. 1/2 इंचअदरक
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2 टेबल स्पूनतेल
  6. 8-10करी पत्ता
  7. 3-4 टेबल स्पूनरसम पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  10. 1 टी स्पूनराई/सरसों
  11. 1/8 टी स्पूनहींग
  12. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  13. वड़ा ---2 कप उड़द की दाल
  14. 1 टेबल स्पूनअदरक बारीक कटा हुआ
  15. 3-4हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  16. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  17. 2चुटकीऑफ हींग
  18. स्वादानुसारनमक
  19. आवश्यकतानुसारतेल वड़ा तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    रसम --- टमाटर को अच्छे से धोकर 2 टुकड़ों में काट लें और पानी डालकर इसके छिलके उतरने तक उबाल लें।

  2. 2

    ठंडा करके इसके छिलके उतार दें और मिक्सी में अदरक के साथ पीस लें।अब कढ़ाही में 1 टेबल स्पून तेल गरम करके इसमें हींग, राई, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तड़काएं फिर हल्दी पाउडर, रेड चिली पाउडर और रसम पाउडर डालें।

  3. 3

    अब पिसे हुए टमाटर डालकर 1 मिनट तक भूनें।और २-३ कप पानी डालकर नमक डालें और 10 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकने दें इसी समय इसमें हरा धनिया भी डालें।

  4. 4

    तड़का---तड़का पैन में 1 टेबल स्पून तेल गरम करके इसमें राई, हींग और करी पत्ता डालकर रसम में तड़का लगाएं।

  5. 5

    वड़ा---उड़द दाल को धोकर 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। फिर मिक्सी में बिलकुल थोड़ा सा पानी डालकर हल्का दरदरा पीस लें।

  6. 6

    अब किसी बड़े फैले हुए बर्तन में निकाल कर 4-5 मिनट तक फेंटें इससे दाल हल्की हो जायेगी। अब इसमें हींग,अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और नमक डालकर मिलाएं।

  7. 7

    कढ़ाही में तेल गरम होने रखें।अब दोनों हाथों को पानी से गीला करके एक हाथ में दाल लें और अंगूठे और अंगुली k बीच से दाल निकलते हुए गोल गोल बड़े बनाएं। (चित्रानुसार)

  8. 8

    कढ़ाही में गरम तेल में डालकर सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें।

  9. 9

    अब इन बड़ों को गरम गरम रसम में डालकर सर्व करें।सांबर वड़ा खाने में जितना टेस्टी लगता है रसम वड़ा भी उतना ही टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes