रेड सॉस पास्ता(Red Sauce Pasta Recipe in hindi)

Monica Anand
Monica Anand @monica_anand
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपपास्ता
  2. 2 टेबल स्पूनओलिव तेल
  3. 2लहसुन, बारीक कटा हुआ
  4. 1प्याज, बारीक कटा हुआ
  5. 1 टी स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  6. 1 टी स्पूनमिक्स्ड हर्ब्स
  7. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 1/2 टी स्पूननमक
  9. 2 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही में 6 कप पानी और 1 टीस्पून नमक डालके पानी को उबालें।

  2. 2

    पानी में उबाल आने के बाद, 2 कप पास्ता डालें।7 मिनट के लिए पास्ता को उबाल लें।

  3. 3

    पास्ता बंद करें और एक तरफ रख दें।

  4. 4

    एक बड़े कड़ाही में, 2 टेबलस्पून ओलिव तेल और 2 लहसुन लें 1 प्याज़ डालकर अच्छी तरह से भूनें।

  5. 5

    आगे 1 टीस्पून चिल्ली फ्लेक्स, 1 टीस्पून मिक्स्ड हर्ब्स, ¼ टीस्पून मिर्च पाउडर और ½ टीस्पून नमक मिलाएं। अच्छी तरह से साट करें

  6. 6

    अब 2 टेबलस्पून टोमाटोसॉस डालें और अच्छी तरह से मिलाएँ।

  7. 7

    अब उबले हुए पास्ता को डालें और अच्छी तरह मिलाएँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monica Anand
Monica Anand @monica_anand
पर

Similar Recipes