मसाला ‌दूध (masala doodh recipe in Hindi)

Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22

#sh#ma
#Posts 2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मसाला बनाने के लिए
  2. 1 (1/4 कप)बादाम
  3. 1 (1/4 कप)काजू
  4. 1 (1/4 कप)पिस्ता
  5. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 8-10धागे केसर के
  7. 1 चम्मचजायफल पाउडर
  8. दूध बनाने के लिए
  9. 1 लीटरदूध
  10. 1 (1/4 कप)शक्कर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले ऊपर दिए गए मसालों को हल्का सा भून ले

  2. 2

    अब इनको ठंडा कर पीस लें/या
    थोड़े सेकाजू पिस्ता बादाम को पानी में भिगोकर इसको पीस कर‌भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  3. 3

    अब एक पतीले में दूध गर्म करें जब दो थोड़ा गाढ़ा हो जाए तब उसमें शक्कर डाल दें

  4. 4

    अब इसमें जो मसाला पिसा है उसमें से दो चम्मच मसाला डाल दें

  5. 5

    केसर को थोड़े से दूध में भिगोकर यार डायरेक्ट भी डाल सकते हैं दूध उबालते समय।

  6. 6

    अब हमारा दोस्त यार है इसको ठंडा या गर्म कैसे भी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukta Jain
Mukta Jain @11aa22
पर
I love to try new dishes
और पढ़ें

Similar Recipes