कड़ाई पनीर मसाला

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
Punjab settled in Kerala

#CA2025
#थीम कड़ाई पनीर मसाला
पनीर बच्चों बड़ो सब को बहुत पसंदआटाहै सच पूछो तोह वेजिटेरियन मे बढिया डिश यही नजर आती है क़ोई गेस्ट आ जाय तोह पनीर की डिश पक्का बनती है पंजाबी खाने मे तो पक्का होता है

कड़ाई पनीर मसाला

#CA2025
#थीम कड़ाई पनीर मसाला
पनीर बच्चों बड़ो सब को बहुत पसंदआटाहै सच पूछो तोह वेजिटेरियन मे बढिया डिश यही नजर आती है क़ोई गेस्ट आ जाय तोह पनीर की डिश पक्का बनती है पंजाबी खाने मे तो पक्का होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 125ग आधी स्लैब
  2. 1प्याज़ क्यूबस मे कटा हुआ
  3. 1टमाटर क्यूबस मे कटा हुआ
  4. 1/2कॉपीसीकम क्यूबस मे कटी
  5. 2 चमचघी
  6. 1प्याज़ से जो बचा हुआ पार्ट
  7. 5-7काजू
  8. 1बड़ा चमचे दही
  9. 1/2 चमचसे कम नमक
  10. 1/4 चमचहल्दी
  11. 1हरी मिर्च
  12. 1 चमचजीरा
  13. 1/2 चमचधनिया पाउडर
  14. 1/2 चमचइलायची पाउडर
  15. 1/2 चमचदेगी लाल मिर्च
  16. 1/2 चमचकसूरी मेथी
  17. 6-7लहसुन की कली
  18. 1 छोटाटुकड़ा अदरक का
  19. 1 चमचकड़ाई पनीर मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पनीर की क्यूबस काट ले औऱ घी मे प्याज़ काजू टमाटर लहसुन को थोड़ा नमक डाल कर सॉफ्ट होने पर निकल ले औऱ ठंडा कर के पीस ले

  2. 2

    अब एक चमच औऱ घी ले औऱ उसमे पनीर को थोड़ा गोल्डन कर ले औऱ क्यूब प्याज़ कॉपीसीकम को थोड़ा कलर चेंज होने पर निकल ले

  3. 3

    अब पिसा मसाला को कड़ाई मे डाले औऱ सुखे पाउडर मसाले डाल ले औऱ सेके हुए प्याज़ पनीर कैप्सीकम को डाल कर हिलाये औऱ दही डाल कर अच्छे से मिलाये

  4. 4

    अब 1/2 कप पानी डाल कर मिला कर 2-3 मिनट पकाये ताकि मसाला घुल मिल जाये औऱ कसूरी मेथी डाल कर उतार ले तैयार को कड़ाई मे परोसे औऱ चपाती पराठा नान के साथ एन्जॉय करे

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita Mehta ( Executive chef )
पर
Punjab settled in Kerala
मुझे नयी नयी रेसिपी बनाना बहुत अच्छा लगता है.I love cooking and its my passion
और पढ़ें

Similar Recipes