रेस्टोरेंट स्टाइल तड़का दाल खिचड़ी(restaurant style tadka daal khichdi recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123

रेस्टोरेंट स्टाइल तड़का दाल खिचड़ी(restaurant style tadka daal khichdi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
3 लोग
  1. चावल पकाने के लिए:
  2. 1 कपचावल
  3. 1 छोटी चम्मचघी
  4. स्वादानुसार नमक
  5. दाल पकाने के लिए --------
  6. 3/4 कपतुवर दाल (अरहर दाल
  7. 2 बड़े चम्मचमसूर दाल
  8. 2 बड़े चम्मचचना दाल
  9. 1बड़ी चम्मच घी
  10. 1 छोटी चम्मचजीरा
  11. 8-10अदरक के लच्छे
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउड
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 2 कपपानी
  15. 1 छोटी चम्मचजीर
  16. दाल खिचड़ी पकाने के लिए
  17. 2-3 बड़े चम्मचघी
  18. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  19. 2-3साबुत लाल मिर्च
  20. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  21. 1बारीक़ कटा हुआ प्याज
  22. 2मध्यम आकर का बारीक़ कटा हुआ टमाटर
  23. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 छोटी चम्मचधनिया-जीरा पाउडर
  26. 2 बड़े चम्मचबारीक़ कटा हुआ हरा धनिया
  27. स्वादानुसारनमक
  28. तड़के के लिए--------
  29. 2-3 बड़े चम्मचघी
  30. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  31. 2-3साबुत लाल मिर्च
  32. 7-8कडी पप्ता
  33. 3 बड़े चम्मचकटा हुआ लहसुन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दाल पकाने की विधि -------
    सबसे पहले तुवर दाल, मसुर दाल और चना दाल को 1/2 घंटे के लिए भिगो के रखे |

    प्रेशर कुकर में घी को मध्यम आंच पर गरम करे| अब उसमें जीरा और अदरक के लच्छे डालकर 10 सेकंड के लिए भूनें |

  2. 2

    अब उसमें भिगोई हुई दाल के अंदर हल्दी पाउडर, नमक और 3 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर 3-4 सीटी आने तक पकाये |

    3-4 सिटी आ जाने के बाद गैस को बंद करे और कूकर को ठंडा होने के बाद खोलें |

  3. 3

    दाल खिचड़ी पकाने की विधि :
    एक कढ़ाई या पेन में घी को मध्यम आंच पर गरम करे | अब उसमें जीरा, हींग, अदरक और लहसुन पेस्ट, प्याज़ डालें और प्याज़ को हल्का सा सुनहरा होने तक पकाए|
    जब प्याज़ पक जाये तब उसमें टमाटर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया-जीरा पाउडर डालें |
    सारे मसाले को तब तक भुने जब तक टमाटर अच्छे से गल न जाये |
    जब टमाटर और मसाले अच्छे से भून जाये तब उसमे उबली हुई दाल डालकर 2 मिनिट के लिए पकाये

  4. 4

    पकी हुई दाल मैं उबले हुए चावल डालें
    अब उसमें आवश्यकता अनुसार पानी, नमक, नींबूका रसडालकर 7-8मिनिट तक पकाये और गैस को बंद करें ।

  5. 5

    एक तड़का पेन मैं 2 चम्मच घी को मध्यम आंच पर गरम करे और गर्म तेल में जीरा, लहसुन, कड़ी पत्ता, लाल मिर्च डालें |
    तड़का दाल पर डालें और हरे धनिये से गार्निश करें|
    बेहद ही स्वादिष्ट और लाजवाब तैयार है | जिसे सलाद, अचार, दही, पापड़ और ठंडी ठंडी छाछ के साथ दोपहर या रात के भोजन मैं गरमा गरम सर्व कर सकते हो |
    दाल खिचड़ी तड़का के साथ सलाद, अचार, दही, पापड़ और ठंडी ठंडी छाछ के साथ दोपहर या रात के भोजन मैं गरमा गरम सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

कमैंट्स

Similar Recipes