रेस्टोरेंट स्टाइल चना दाल तड़का (restaurant style chana dal tadka recipe in Hindi)

Mousumi
Mousumi @Mousumi555

रेस्टोरेंट स्टाइल चना दाल तड़का (restaurant style chana dal tadka recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लॉग
  1. 2 कपचना दाल-
  2. 2प्याज कटा हुआ-
  3. 4 चम्मचसरसों का तेल
  4. आवश्कतानुसारहल्दी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 2तेज पत्ता
  7. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 1/2कपटमाटर मिक्स(आधा)
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 चम्मचकरी पाउडर
  13. स्वादअनुसारनमक
  14. 2 चम्मचघी
  15. 2लाल मिर्च तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को 2-3 घंटे के लिए भिगो दें

  2. 2

    दाल में हल्दी डालकर 1 सीटी आने तक दबा दीजिये

  3. 3

    एक पैन में तेल डालें और सुनहरा भूरा प्याज़ भूनें और एक तरफ रख दें

  4. 4

    ऐड जीरा,बे लीव्स,....अद्रक लहसुन की पेस्ट...फिर उसमे टोमेटो पेस्ट डाल के थोडा देर पक्का

  5. 5

    अब उसमे..धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, करी पाउडर, नमक, मिला दे।उसमे अब फ्राई किया हुआ अनियन को मिला ले..थोडा देर और भुने

  6. 6

    अब इसमें बॉयल्ड दाल और उसका दाल का पानी मिला दे...फिर ग्रीन चिल्ली भी दाल दे.2-3 मिनट तक पकाएं..उसमे गरम मसाला और कसूरी मेथी क्रश कर डाल दे..2-3 मिनट्स ढक कर पका ले

  7. 7
  8. 8

    अब तड़के के लिए...घी मे साबुत लाल मिर्च..और लाल मिर्च पाउडर डालें.पौर थे तड़का ओवर थे दाल...

  9. 9

    तैयार है गरमा गरम रेस्टोरेंट स्टाइल चना दाल तड़का

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mousumi
Mousumi @Mousumi555
पर

Similar Recipes