छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#sh#fav
मेरे बच्चो के पसंदीदा चावल छोले हैं और वैसे तो सभी को चावल छोले पसंद आते हैंचना पाचन और आंत को ठीक रखकर पाचन तंत्र में होने वाले विकारों को दूर करने में मदद करता है। चने में फीटो-न्यूट्रिएंट, उच्च प्रोटीन और विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में होते हैं। जो कब्ज, एसिडिटी, अपचन आदि आंत में होने वाली समस्या को दूर करता है!

छोले चावल (chole chawal recipe in Hindi)

#sh#fav
मेरे बच्चो के पसंदीदा चावल छोले हैं और वैसे तो सभी को चावल छोले पसंद आते हैंचना पाचन और आंत को ठीक रखकर पाचन तंत्र में होने वाले विकारों को दूर करने में मदद करता है। चने में फीटो-न्यूट्रिएंट, उच्च प्रोटीन और विटामिन और मिनरल भरपूर मात्रा में होते हैं। जो कब्ज, एसिडिटी, अपचन आदि आंत में होने वाली समस्या को दूर करता है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना
  2. 2टमाटर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च
  5. 2 चम्मचचना मसाला
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउड
  8. 2बडी इलायची
  9. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना को रात को भिगो दें और सुबह उसको नमक औरइलायची डाल कर उबाल लें!

  2. 2

    जब उबल जाए तो पैन में तेल गर्म करें और उसमे जीरा डालें और उसको भून लें फिर उसमें टमाटर पीस कर डालें और उसको पकने दें

  3. 3

    अब उसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर, अमचूर और चना मसाला मिक्स करें और चने मिक्स करें और उसको पकने दें जब बन जाए तो सर्व करें चावल के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes