छोले चावल (chhole chawal recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# sh # com
# छोले चावल घर में सबको ख़ासकर बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं और बनाने में भी बहुत ही ईज़ी है ।

छोले चावल (chhole chawal recipe in Hindi)

# sh # com
# छोले चावल घर में सबको ख़ासकर बच्चों को बहुत ही पसंद आते हैं और बनाने में भी बहुत ही ईज़ी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०_ मिनट्स
३_४
  1. 1 कटोरी बासमती चावल
  2. 1 कटोरी बासमती चावल
  3. 1 चम्मचघी
  4. 1 चम्मच जीरा
  5. तेज़ पत्ता +लौंग इलायची
  6. 250ग्रामकाबुली चना
  7. 2 बड़ा चम्मच चना मसाला
  8. 2_ टमाटर
  9. 1 चम्मच अदरक
  10. 2 हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मच हींग
  12. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता
  16. सलाद के लिए
  17. 2_ प्याज़
  18. 1_ नींबू का रस
  19. स्वादानुसार नमक
  20. 1/ 2चम्मच_ कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

३०_ मिनट्स
  1. 1

    काबुली चना को ५_६ घंटे पहले भिगो कर रखें उसके बाद उसमें तेज़ पत्ता, दालचीनी का टुकड़ा, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार मिला कर उबाल लें|

  2. 2

    चावल को धोकर पानी में १५_ मिनट भिगो कर रखेंगे उसके बाद उसमें जीरा तेज़ पत्ता, कालीमिर्च, इलायची, और २_ बाउल गर्म पानी मिलाकर अच्छे से पकाएं|

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग जीरा और लाल मिर्च पाउडर डालकर टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर भूनें फिर धनिया पाउडर, चना मसाला पाउडर,काला नमक, कसूरी मेथी|

  4. 4

    हरी मिर्च और एक कटा हुआ आलू उबले हुए चने डालकर मिला लें अमचूर पाउडर मिलाकर|

  5. 5

    छोले तैयार करें तैयार छोले चावल में बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता से गार्निश करके प्याज़ के सलाद के साथ परोसें।

  6. 6

    काबुली चना को ५_६ घंटे पहले भिगो कर रखें उसके बाद उसमें तेज़ पत्ता, दालचीनी का टुकड़ा, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार मिला कर उबाल लें|

  7. 7

    चावल को धोकर पानी में १५_ मिनट भिगो कर रखेंगे उसके बाद उसमें जीरा तेज़ पत्ता, कालीमिर्च, इलायची, और २_ बाउल गर्म पानी मिलाकर अच्छे से पकाएं|

  8. 8

    कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग जीरा और लाल मिर्च पाउडर डालकर टमाटर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट डाल कर भूनें फिर धनिया पाउडर, चना मसाला पाउडर,काला नमक, कसूरी मेथी|

  9. 9

    हरी मिर्च और एक कटा हुआ आलू उबले हुए चने डालकर मिला लें अमचूर पाउडर मिलाकर|

  10. 10

    छोले तैयार करें तैयार छोले चावल में बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता से गार्निश करके प्याज़ के सलाद के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes