वॉलनट चोको बिस्कुट (walnut choco biscuit recipe in Hindi)

Ranju
Ranju @ranju99
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपमक्खन
  3. 1/4 कपअल्मोंड पाउडर
  4. 1 चुटकीनमक
  5. 2 चम्मचकोको पाउडर
  6. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  7. 1 चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा के अंदर सभी सामग्री डालकर का आटा गूंद ले। पानी नहीं डालना है । अच्छे से मसाला मसाला के आटे जैसा करना है अभी उसमें से एक समान सभी भाग कर ले।

  2. 2

    अभी माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री पर फ्रीहिट कर ले अपनी एक प्लेत ले। कन्वेक्शन मोड़ पर इस्तेमाल करने वाली प्लेट ले। उसको मक्खन से चिकना कर ले अपनी सभी छोटे-छोटे वॉइस को मनचाहा आकार देकर सेट कर ले और 10 मिनट के लिए बेक कर ले।

  3. 3

    फिर उसको ठंडा होने दें और बच्चों को दे या चाय के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ranju
Ranju @ranju99
पर

कमैंट्स

Similar Recipes