मसालेदार मैकरॉनी (Masaledar macaroni recipe in hindi)

Ishi jain
Ishi jain @Id00123

बच्चों की पसंदीदा
#ishi

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10कलियां लहसुन
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचमिक्सड सीजिंग
  4. 1 चम्मचचीलीप्लेक्स
  5. 1 कपमैकरॉनी
  6. आवश्यकतानुसार टमाटर सॉस
  7. 1प्याज कटा हुआ
  8. 1टमाटर कटा हुआ
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैकरॉनी को धो‌कर उबलते हुए पानी में नमक और तेल डालकर उबलने चढ़ा दे।

  2. 2

    कम से कम 5 से 10 मिनट में यह पक जाएगी फिर‌ इसे ठंडे पानी में धो कर थोड़ा सा तेल लगा दे।

  3. 3

    अभी कढ़ाई में तेल डालें और उसमें लहसुन हरी मिर्च डालकर भूनें फिर प्याज़ डालकर 1 मिनट चलाएं और टमाटर डाल दे

  4. 4

    जब सब अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसमें मैकरॉनी डाल दें और सारे मसाले डाल दें

  5. 5

    लास्ट में टमाटर सॉस डालकर गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ishi jain
Ishi jain @Id00123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes