मसालेदार मैकरॉनी (Masaledar macaroni recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#sep #pyaz मसालेदार माइक्रोनी बहुत ही जल्द बन जाती है बच्चों बड़ों सभी को पसंद आती है यह है नाश्ते में चाय के साथ कोल्ड ड्रिंक के साथ जब मर्जी खा सकते हैं इस रेसिपी कि हम सादी भी बना सकते हैं और कुछवेजिटेबल को मिक्स करके भी बना सकते हैं माइक्रोनी बहुत तरह से बनाई जाती है क्रीमी माइक्रोनी मसालेदार मैकरॉनी, मिक्स माइक्रोनी बहुत से फ्लेवर जो हम इसमें मिक्स करके एक नया टेस्ट देते हैं।

मसालेदार मैकरॉनी (Masaledar macaroni recipe in Hindi)

#sep #pyaz मसालेदार माइक्रोनी बहुत ही जल्द बन जाती है बच्चों बड़ों सभी को पसंद आती है यह है नाश्ते में चाय के साथ कोल्ड ड्रिंक के साथ जब मर्जी खा सकते हैं इस रेसिपी कि हम सादी भी बना सकते हैं और कुछवेजिटेबल को मिक्स करके भी बना सकते हैं माइक्रोनी बहुत तरह से बनाई जाती है क्रीमी माइक्रोनी मसालेदार मैकरॉनी, मिक्स माइक्रोनी बहुत से फ्लेवर जो हम इसमें मिक्स करके एक नया टेस्ट देते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०
  1. 2 कपमाईकोनी
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मचमैगी मासाला
  9. 2हरी मिर्च
  10. 4,6पुदीना पत्ती
  11. 2 चम्मचनींबू रस
  12. आवश्यकतानुसार तेल
  13. 2 चम्मचचिली सॉस
  14. 3 चम्मचटेमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

३०
  1. 1

    सबसे पहले माइक्रोनी बनाने के लिए कुकर में पानी डालकर उसमें हल्का तेल डालेंगे और माइक्रोनी कर डाल कर दो सीटी आने तक गैस पर रखेंगे

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें कटा आलू फ्राई करेंगे हल्का पक जाने पर प्याज, टमाटर कटे डालकर फ्राई करेंगे। कटा पुदीना हरी मिर्च मिलाएंगे फिर ऊपर से माइक्रोनी को डालकर फ्राई करेंगे माइक्रोनी के ऊपर सूखे मसाले लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला मैगी मसाला अमचूर पाउडर मिक्स करके अच्छे से मिलाएंगे।

  3. 3

    सभी मसालों के साथ माइक्रोनी को मिस करते हुए पांच ५ मिनट तक पकने देंगे चिली सॉस और टमाटर सॉस को ऐड करेंगे नींबू का रस डालकर माइक्रोनी को गैस से उतार देंगे। करते समय कटे नींबू स्लाइड सॉस ऊपर से ऐड करके सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes