आलू वेज फ्रैंकी और रोटी रैप (aloo veg frankie aur roti wrap recipe in Hindi)

manu garg
manu garg @jyoti9696
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
दो लोग
  1. आलू का मसाला तैयार करने की सामग्री
  2. 3-4 आलू उबले हुए
  3. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  12. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  13. आटा गूंद ने के लिए सामग्री
  14. 1 कपमैदा
  15. 1/2कब गेहूं का आटा
  16. 1/2 चम्मचनमक
  17. आवश्कता अनुसारपानी आटा गुदंने के लिए
  18. आवश्यकतानुसारकटा हुआ सलाद टमाटर खीरा

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटा गूंदने के लिए दोनों हटा को मिक्स कर लें नमक डालें और पानी की सहायता से आटा गूंदे।आटा ना ज्यादा नमम ना ज्यादा सखत होना चाहिए

  2. 2

    इसे 10 से 15 मिनट के लिए रेस्ट के लिए रख दें

  3. 3

    दूसरी साइड हम अब आलू का मसाला तैयार करेंगे इसके लिए एक पैन में तेल डालें और उसमें राई डालें अब उसमें कटी हुई प्याज़ भी डाल दें और गोल्डन ब्राउन होने तक होने तक भूने नमक को छोड़कर बाकी सारे मसाले डाल दे

  4. 4

    अब उसमें उबले हुए और मैच करके आलू डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब इसमें नमक और एक चम्मच इमली की चटनी भी मिलाएं

  5. 5

    अब इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें धनिया पत्ती काटकर डाल दें। आलू का मसाला बनकर तैयार है

  6. 6

    अब हम इसके लिए रोटी तैयार करेंगे आटे की छोटी-छोटी लोई तोड़कर रोटी टाइप बेले और उसे तवे पर घी लगाकर शेक ले।

  7. 7

    अब इसकी आधी साइड इमली की चटनी लगाएं और आधी साइड सैंडविच चटनी। अब इसमें आलू वाला मसाला बीच में लगा दी। और ऊपर से कुछ कटा हुआ क्लास जैसे टमाटर खीरा भी लगादे।

  8. 8

    अभी से दोनों तरफ से फोल्ड कर दे इस तरह आपका रोटी रैप तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manu garg
manu garg @jyoti9696
पर

कमैंट्स

Similar Recipes