मैंगो लस्सी(mango lassi recipe in hindi)

Rakhi
Rakhi @Rakhi

#Sh
#fav
मैंगो बच्चों को अच्छा लगता है और और दही भी बच्चों को पसंद होती है मेरे बच्चे को भी अच्छी लगती है इसलिए मैंने यह लस्सी बनाई है.

मैंगो लस्सी(mango lassi recipe in hindi)

#Sh
#fav
मैंगो बच्चों को अच्छा लगता है और और दही भी बच्चों को पसंद होती है मेरे बच्चे को भी अच्छी लगती है इसलिए मैंने यह लस्सी बनाई है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामदही
  2. 1 बड़ा आम करीबन 150 ग्राम
  3. 150 ग्रामपिसी हुई चीनी
  4. 50 ग्राममिक्स ड्राई फ्रूट छोटे टुकड़ों में कटे हुए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन ले उस में दही डाल दे और उसको ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें.|

  2. 2

    आम को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दे मिक्सर ग्राइंडर में उसका पल तैयार करें.|

  3. 3

    आम का पल तैयार करते वक़्त पानी ना डालें बिना पानी के ही पीसे और एक अच्छा पल तैयार करें.|

  4. 4

    फिर जिस बर्तन में हमने दही लिया है उसमें पिसी हुई चीनी डाल दे और आम के पल को डाल दें और ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड करें अच्छी तरह तीनों चीजों को मिक्स करें फिर इसमें ड्राई फ्रूट के टुकड़ों को डाल दें फिर हाथ की मदद से मिक्स करें. गाढ़ा लगे तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं और एक अच्छी लस्सी तैयार होगी सर्विंग गिलास ले और लस्सी को गिलासों में डाल दें.तो तैयार है मैंगो लस्सी|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi
Rakhi @Rakhi
पर

Similar Recipes