चीज़ कॉर्न पिज़्ज़ा(cheese corn pizza recipe in hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

#sh #fav #week3
आज के बच्चों की सबसे बड़ी डिमांड पिज़्ज़ा ही होता है। जो हर बच्चे को बेहद पसंद होता है। पिज़्ज़ा बहुत तरीके से बनाया जाता है। मेरे बच्चे कौन चीज़ पिज़्ज़ा खाते हैं। मैं उसी की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह सब्जी से बना होता है और फायदा भी करता है। फटाफट बन जाता है।

चीज़ कॉर्न पिज़्ज़ा(cheese corn pizza recipe in hindi)

#sh #fav #week3
आज के बच्चों की सबसे बड़ी डिमांड पिज़्ज़ा ही होता है। जो हर बच्चे को बेहद पसंद होता है। पिज़्ज़ा बहुत तरीके से बनाया जाता है। मेरे बच्चे कौन चीज़ पिज़्ज़ा खाते हैं। मैं उसी की रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूं। यह सब्जी से बना होता है और फायदा भी करता है। फटाफट बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आवश्यकतानुसार
2बच्चों के लिए
  1. 2आटा पिज़्ज़ा बेस
  2. 2 बड़े चम्मचशेजवान चटनी
  3. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  4. 2प्याज बारीक कटी
  5. 1 बड़ा चम्मचकॉर्न
  6. 2पीसब्रेड स्लाइस चीज़
  7. स्वादानुसारचिलीफ्लेक्स
  8. बटर सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

आवश्यकतानुसार
  1. 1

    सर्वप्रथम पिज़्ज़ा की सामग्री एकत्र करेंगे। शेजवान चटनी यह मैंने घर पर बनाई है ।आप बाजार वाली भी यूज कर सकते हैं।

  2. 2

    पिज़्ज़ा बेस को बटर लगाकर गर्म तवे पर दोनों ओर से हल्का सुनहरा सैक लेंगे। शेजवान चटनी की लेयर लगाएंगे फिर कॉर्न, प्याज और शिमला मिर्च को पूरे बेस पर फैला देंगे।

  3. 3

    फ्लाइट चीज़ के टुकड़े करके बेस पर पूरे में डालेंगे या लगाएंगे।

  4. 4

    गर्म तवे पर ढक्कन से ढक कर बेक करें जब तक की चीज़ पिघल ना जाए। आप चाहे तो माइक्रोवेव में भी बेक कर सकते हैं।

  5. 5

    गरमा गरम चीज़ कॉर्न पिज़्ज़ा खाने के लिए तैयार है। बेक हुए पिज़्ज़ा पर चिलीफ्लेक्स डालकर सर्व करें। आइए सब मिलकर पिज़्ज़ा का मजा लेते हैं। खास तौर पर बच्चा पार्टी जल्दी जल्दी आइए।

  6. 6

    पिज़्ज़ा के साथ अगर कोल्ड ड्रिंक मिल जाए तो उसका मजा डबल हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes