वेज नमकीन जीरा राईस(VEG NAMKEEN JEERA RICE RECIPE IN HINDI)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#trw #weekend1 :—दोस्तों जीरा के साथ चावल ,जो आपको मुख्य व्यंजन में एक ताजा स्वाद जोड़ देती हैं। जीरा के सेवन से होने वाली फायदे, से आप भली भांति परिचित होंगे। और चावल में भी भरपूर पौष्टिक तत्व पाया जाता हैं जो ऊर्जा प्रदान करता है। कहने का तात्पर्य यह है कि भागदौड की दुनिया में लौंग लापरवाही करने को विवश हो रहें हैं। खाने-पीने की कोई टाइम-टेबल नहीं, जो भी खाया, जैसे-तैसे खाया। पेट तो भरा पर स्वास्थय के लिए सही नहीं। दोस्तों आज की थीम के लिए मैने एक ऐसी ही रेसपी लेकर आई हूँ जो बहुत ही स्वादिष्ट और कम समय में बन जाती हैं और सेहत को भी कोई नुकसान नहीं। इसको मैंने कुछ सब्जियो के साथ बनाए हैं जिनके कारण वेज राईस नाम मैंने दिया। तो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

वेज नमकीन जीरा राईस(VEG NAMKEEN JEERA RICE RECIPE IN HINDI)

#trw #weekend1 :—दोस्तों जीरा के साथ चावल ,जो आपको मुख्य व्यंजन में एक ताजा स्वाद जोड़ देती हैं। जीरा के सेवन से होने वाली फायदे, से आप भली भांति परिचित होंगे। और चावल में भी भरपूर पौष्टिक तत्व पाया जाता हैं जो ऊर्जा प्रदान करता है। कहने का तात्पर्य यह है कि भागदौड की दुनिया में लौंग लापरवाही करने को विवश हो रहें हैं। खाने-पीने की कोई टाइम-टेबल नहीं, जो भी खाया, जैसे-तैसे खाया। पेट तो भरा पर स्वास्थय के लिए सही नहीं। दोस्तों आज की थीम के लिए मैने एक ऐसी ही रेसपी लेकर आई हूँ जो बहुत ही स्वादिष्ट और कम समय में बन जाती हैं और सेहत को भी कोई नुकसान नहीं। इसको मैंने कुछ सब्जियो के साथ बनाए हैं जिनके कारण वेज राईस नाम मैंने दिया। तो चलें इसकी रेसपी पर एक नजर डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 800 ग्रामबासमती पुलाव की चावल
  2. 2-3तेज पत्ता
  3. 2 चम्मचएवरेस्ट का शाही बिरयानी मसाला
  4. नमक स्वादानुसार
  5. आवस्यकता अनुसार घी
  6. 2-3लौंग और इलायची
  7. 1 चम्मचक्सूरी मेथी
  8. 2 चम्मचजीरा
  9. 1/2 छोटी चम्मचगोल्की पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  11. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  13. 2-3गाजर
  14. 1-2शिमला मिर्च
  15. 1चुकंदर

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर भरका लें।
    अब चित्र के अनुसार सामग्री निकाल ले।

  2. 2

    अब अपने जरूरत के हिसाब से सब्जियों को कद्दूकस कर लें।
    शिमला मिर्च को लंबाई में काट लें।

  3. 3

    अब कराही में घी गर्म करें और जीरा, तेज पत्ता,लौंग, इलायची और क्सूरी मेथी डाल कर चटकने दें।
    अब चावल डाल कर मीडियम फलेम में तीन से चार मिनट के लिए भुने।

  4. 4

    अब नमक के साथ निम्न अनुपात में मसाला डाल कर मिला ले।
    अब एवरेस्ट का बिरयानी मसाला मिक्स करे और ग्रेटेड़ सब्जीयों को डाल कर भूने।

  5. 5

    अब आवस्यकता अनुसार पानी डाले ।
    और प्रेशर कुकर में ढक्कन बंद कर केवल प्रेशर आने तक मीडियम फलेम में पकने दे। पर ध्यान रहे कुकर को तुरंत ना खोले।

  6. 6

    अब वेज नमकीन जीरा राईस बन कर तैयार हो गए हैं इसे गरमा गरम बुंदी रायता के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes