अंडा भुर्जी (anda bhurji recipe in Hindi)

Meenakshi
Meenakshi @MeenakshiGupta19

#cwkr इसे मैं अपने पत्ती के लिए बनाती हूँ।

अंडा भुर्जी (anda bhurji recipe in Hindi)

#cwkr इसे मैं अपने पत्ती के लिए बनाती हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 10अंडे
  2. 1प्याज़
  3. 2-3टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचभाजी मसाला
  8. आवश्यकतानुसारगरम मसाला
  9. आवश्यकतानुसारकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे अंडौ को नमक मिलाकर फैट लें ।

  2. 2

    एक कढाई मे तेल लें उसे गरम करें। तेल में हींग जीरा डालें फिर अदरक लहसुन का पेस्ट और बारीक कटी प्याज़ डालकर भूनें। प्याज हल्की भुन जाने पर उसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला और टमाटर डालकर मुलायम होने तक भूनें फिर उसमें एक चम्मच पाव भाजी मसाला डालें।

  3. 3

    फिर फैटे हुए अंडौ को कढाई मे डालकर चलाते रहे और कसूरी मेथी डाले। अब सजावट के लिए कटा हरा धनिया और मिर्च उपर से डालें। अंडा भुर्जी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi
Meenakshi @MeenakshiGupta19
पर

Similar Recipes