पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi chole bhature recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#sh
#com
छोले भटूरे तो सबको बहुत पसंद होते हैं पंजाबी छोले भटूरे खाने को मिल जाए तो दिन बन जाता हैं इसलिए आज हम बनाएंगे बहुत ही स्वादिष्ट छोले भटूरे......

पंजाबी छोले भटूरे (Punjabi chole bhature recipe in Hindi)

#sh
#com
छोले भटूरे तो सबको बहुत पसंद होते हैं पंजाबी छोले भटूरे खाने को मिल जाए तो दिन बन जाता हैं इसलिए आज हम बनाएंगे बहुत ही स्वादिष्ट छोले भटूरे......

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 20 मिनट
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1/2 छोटा चम्मचबकिंग पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 2 चम्मचचीनी
  7. 1/4 कपऑयल
  8. आवश्यकतानुसारतेल भटूरे तलने के लिए
  9. छोले के लिए।
  10. 2 चम्मचतेल
  11. 1 कपकाबुली चने
  12. 1चुटकीहींग
  13. 1/4 छोटा चम्मचजीरा
  14. 2मोटी इलायची
  15. 1तेज पत्ता
  16. 1बड़ा प्याज़
  17. 4-5लाल बड़े टमाटर
  18. 2हरी मिर्च
  19. 5-6लहसुन की कलियां
  20. 1 इंचलम्बा टुकड़ा अदरक
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला पाउडर
  24. 2 बड़े चम्मचचना मसाला
  25. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 2 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 20 मिनट
  1. 1

    छोले अच्छी तरह 2-3 बार पानी के धो कर 2.5-3 कप पानी डालकर 7-8 घंटे या पूरी रात भिगा दे।

  2. 2

    अगले दिन सबसे पहले हम रात को भिगाए हुए छोले पानी के साथ ही कुकर में डाल देगे।अब 1 चम्मच नमक, मोटी इलायची और तेल पत्ता डालकर 8-10 सीटी लगा लें। जब तक छोले गले हम आटा लगा लेंगे।

  3. 3

    भटुरो के लिए हम पहले आटा लगा कर तैयार कर लेंगे। उसके लिए एक बाउल में मैदा और सूजी को किसी बर्तन में छान ले। अब इसमें स्पून तेल, नमक, बेकिंग सोडा, दही डालकर, अच्छी तरह मिला लें। फिर जरूरत अनुसार पानी से नरम आटा गूथ लीजिये।गुथे हुये आटे को 2 घंटे के लिए किसी गरम जगह पर, ढक कर रख दीजिये।

  4. 4

    तब तक हम छोले बना लेंगे। उसके लिए एक पैन में तेल गरम करेगें। उसमे हींग जीरा डालकर कुछ सेकंड भूने अब लहसुन और अदरक को कुट कर डाल दें।(कूट कर डालने से स्वाद बड़ जाता है) 1 मिनट बाद कद्दूकस किए हुए प्याज़ और नमक डालें। और सुनहरा होने तक भूनें। फिर कद्दूकस किए टमाटर और बारीक कटी हरी मिर्च डालें।2 मिनट बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और चना मसाला पाउडर अच्छी तरह मिक्स करें। और तेल अलग होने तक भूनें।

  5. 5

    जब मसाले से तेल अलग होने लगें तो कुकर खोले उसमें से तेज पत्ता और इलायची बाहर निकाल लें।और बड़े चम्मच की मदद से 1/2 छोले मैश कर दें ।(ऐसा करने से सब्जी गाड़ी और अच्छी बनती हैं।)

  6. 6

    अब पैन में छोले डालकर मिक्स करें और 5-10 मिनट लॉ फ्लेम पर पकने दें। फिर गैस ऑफ कर दें और उसमे गर्म मसाला और बारीक कटा हरा धनिया डालकर मिक्स कर लें।

  7. 7

    अब हम भटूरे बनाएंगे उसके लिए हम गूथे हुये आटे से लोई बनाइये और लंबाई में बेलेगे फिर गर्म तेल में डालकर कलछी से दबाकर फुलाइये, दोनों ओर पलट कर हल्का ब्राउन होने तक फ्राई करें। तले भटुरे निकाल कर प्लेट में रख लें।सारे भटूरे इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये।

  8. 8

    हमारे पंजाबी छोले भटूरे बन कर तैयार है। इन छोले भटूरे को मसाला लस्सी और मिर्च के साथ सर्व करें बहुत ही स्वादिष्ट लगेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes