झटपट हेल्दी मूंग की दाल (jhatpat healthy moong ki dal recipe in Hindi)

Kavya
Kavya @Kavya26

झटपट हेल्दी मूंग की दाल (jhatpat healthy moong ki dal recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 1 कटोरीदाल
  2. 3-4 कटोरीपानी
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारतड़के के लिए तेल
  7. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1 चुटकी जीरा
  10. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छे से साफ करके धोकर 15-20 मिनिट पानी में भिगो कर रख दीजिए.  मूंग दाल को बिना भिगोये, तुरन्त धोकर भी बनाया जा सकता है, यह बहुत जल्दी बनाने वाली दाल है।

  2. 2

    दाल में 2 कप पानी और नमक, डाल कर मिला दीजिए. कुकर का ढक्कन बंद कर दीजिए और दाल में 1 सीटी आने तक पका लीजिए. सीटी आने पर गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर खत्म होने पर ढक्कन खोल लीजिए ।

  3. 3

    दाल बनकर तैयार है इसमें हरा धनिया डालकर मिला दीजिए. दाल को प्याले में निकाल लीजिए

    दाल में अलग से तड़का लगाने के लिए छोटी कढ़ाई में 1 छोटा चम्मच घी डाल कर गरम कीजिये। गरम घी में जीरा, प्याज,हरी मिर्च डाले और अच्छी तरह से भून लीजिए। जब तड़का भूल जाए तब गैस बंद कर दीजिए। तड़के को दाल के ऊपर डालकर सजाइये. स्वादिष्ट मूंगदाल बन कर तैयार है आप इसे चपाती, चावल और दलिया के साथ परोसिये और खाईये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavya
Kavya @Kavya26
पर

कमैंट्स

Similar Recipes