पनीर पेटिस (paneer pattice recipe in Hindi)

prita Gupta
prita Gupta @cook_30354970
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1मिनट
5 सर्विंग
  1. 3 कपमैदा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2छोटे चम्मच मक्खन
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 400 ग्राममक्खन
  6. 2 चम्मचनींबू का रस
  7. 1/2 कपमैदा
  8. भरावन की सामग्री
  9. 200 ग्रामपनीर
  10. 1शिमला मिर्च
  11. 1टमाटर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 3 चमचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

1मिनट
  1. 1

    मैदा में नमक और दो चम्मच मक्खन डालकर पानी के सहारे अच्छे से गूंध लें|

  2. 2

    गुथी हुई मैदा को ढक कर 15 मिनट फ्रिज में रख दें |

  3. 3

    अलग से 400 ग्राम मक्खन को कद्दूकस कर ले दो चम्मच नमक नींबू का रस और नमक और आधा कप मैदा डालकर अच्छे अच्छे से मिला लें |

  4. 4

    अब इसको 15 मिनट फ्रिज में रख दे |

  5. 5

    आधा सेंटीमीटर मोटा बेल ले तैयार करे हुए बटर के मिश्रण को बीच में रख कर मैदा को चारों तरफ से मोड़ दे | ढककर 15 मिनट फ्रिज में रख दें|

  6. 6

    15 मिनट बाद दबाते हुए लंबे आकार में बेल ले दो तरफ से मोड़ कर 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें| यही प्रक्रिया 6 बार दोहराएं|

    भरावन के लिए एक कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालें | तेल गर्म हो जाने पर उसमें शिमला मिर्च, टमाटर, धनिया पाउडर,नमक, गरम मसाला, हरा धनिया और घिसा हुआ पनीर डालकर हल्की आंच पर थोड़ी देर भूनें|

  7. 7

    फ्रिज से निकाल कर मैदा को लंबे आकार में बेलें | बिली हुई मैदा को चाकू से 6 भागों में बांट लें|

    मैदा के सभी भागों में मलावन को भरते हुए पलट के चारों तरफ से दबाएं|

    बेकिंग ट्रे में रखकर ऊपर से मक्खन लगाकर फ्री हिट करे हुए अमन में 140 डिग्री पर 25 मिनट के लिए बेक कर ले|

  8. 8

    बेकिंग ट्रे में रखकर ऊपर से मक्खन लगाकर फ्री हिट करे हुए अमन में 140 डिग्री पर 25 मिनट के लिए बेक कर ले|

    अपनी बहुत ही मेहनत से बनाई हुई उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट पेटिस खाने के लिए तैयार हो जाए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
prita Gupta
prita Gupta @cook_30354970
पर

Similar Recipes