शेजवान फ्राईड राईस (schezwan fried rice recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

शेजवान फ्राईड राईस थोडा तिखा होता है। जिनको तिखा खाना पसंद है उनके लिए झटपट से बनने वाली रेसिपी।#learn

शेजवान फ्राईड राईस (schezwan fried rice recipe in Hindi)

शेजवान फ्राईड राईस थोडा तिखा होता है। जिनको तिखा खाना पसंद है उनके लिए झटपट से बनने वाली रेसिपी।#learn

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कटोरीउबले चावल
  2. 2लंबे कटे हुए प्याज
  3. 2लंबी कटी शिमला मिर्च
  4. 1पैकेट शेजवान फ्राईड राईस मसाला
  5. 2 चम्मचशेजवान चटनी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअदरक लसहन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल उबाल लीजिये चावल उबलते समय चावल मे स्वादानुसार नमक और 1 चम्मच रिफाइंड डाल दिजीये। जिससे चावल चिपके नही और चावल को छान कर अलग रख दिजीये।

  2. 2
  3. 3

    एक कढ़ाही ले उसमे 2 चम्मच तेल डालें जब तेल गरम हो जाये तो तब उसमे लसहन अदरक का पेस्ट हरी मिर्च, और कटा हुआ प्याज़ डाले। प्याज भूनने के बाद इसमे शिमला मिर्च डाल कर 3-4 मिनिट तक भुनिये।

  4. 4

    इसके बाद इसमे चावल,शेजवान चटनी और फ्राईड राईस मसाला डालकर सबको अच्छे से मिक्स कर लीजिये।

  5. 5
  6. 6

    अब इसको शेजवान चटनी से गार्निश करे गरमागरम फ्राईड राईस तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

Similar Recipes