जैन पंजाबी पालक पनीर (jain punjabi palak paneer recipe in Hindi)

Bhavya
Bhavya @bhavya_meghani4362

जैन लौंग आलू , प्याज और अदरक नई खाते तो उनके लिए मजेदार सब्जी।

जैन पंजाबी पालक पनीर (jain punjabi palak paneer recipe in Hindi)

जैन लौंग आलू , प्याज और अदरक नई खाते तो उनके लिए मजेदार सब्जी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 लोग
  1. 500 ग्रामपालक
  2. 3टोमैटो
  3. 1कैप्सिकम
  4. 1 चम्मचराई
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारथोड़ी सी हींग
  7. 1/4हल्दी
  8. 1 चम्मचमिर्ची
  9. 500 ग्रामअमूल पनीर
  10. आवश्यकता अनुसारचीज़ गार्निश के लिए
  11. स्वाद अनुसारगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  13. 1/2 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    पेले पालक को धो लीजिए। फिर एक कुकर में उसे डालये और एक सीटी लगाइए। कुकर में पानी बहोत काम डाले

  2. 2

    कुकर को ठंडा होने दे फिर उसे मिक्सर में पिस ले।अलग से ३ टोमाटोऔर १ कैप्सिकम और ४ चोटी हरी मिर्च मिक्सर जार में पिस ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई में ४ ५स्पून तल ले। उसमे आधा स्पूनराई और जीरा डाले। उसमे टोमाटोऔर कैंप्सिकम की ग्रेवी डाले। ३मिनट तक पकाए फिर उसमे हल्दी,नमक,जीरा,मिर्च,गरम मसाला सब डाल दे।

  4. 4

    फिर उसमे पालक की पेस्ट की थी वो दल दे। अब हम पनीर को मैरीनेट करने के लिए, एक बाउल में दही उसमे १/४ मिर्ची १/२ नमक १/४हल्दी डाले। सब चीजों को मिक्स कर दे।

  5. 5

    एक नॉनस्टॉक पैन में २स्पून तल डाले और मैरीनेट करा हुआ पनीर डाल दे।जब तक पनीर लाइट ब्राउनिश न हो तब तक फ्राई करे।फिर पनीर को पालक की ग्रेवी वाली कड़ाई में डाल दे।

  6. 6

    ऊपर से चीज़ से गार्निश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavya
Bhavya @bhavya_meghani4362
पर

कमैंट्स

Similar Recipes